---Advertisement---

 
क्रिकेट

WPL 2025 Points Table: MI को हराकर दिल्ली कैपिटल्स पहुंची टॉप पर, RCB का बुरा हाल

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कब्जा जमा लिया. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सिर्फ एक ही विकेट गंवाकर 14.3 ओवर में ही आसान जीत हासिल की.

WPL 2025
WPL 2025

WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट ले हरा दिया. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सिर्फ एक ही विकेट गंवाकर 14.3 ओवर में ही आसानी से जीत हासिल कर ली. इसी के साथ दिल्ली की टीम ने मुबंई इंडियंस की विजयी रथ पर ब्रेक लगाया. दिल्ली की इस जीत के बाद WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला.

एक तरफ MI पर जीत हासिल कर दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई तो, दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस का भारी नुकसान हुआ. इस हार के बाद मुंबई की टीम एक पायदान नीचे खिसक गई है. वहीं पॉइंट्स टेबल में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैंलेंजर्स (RCB) का काफी बुरा हाल है. तो आइए जानते हैं WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में क्या है सभी टीमों की स्थिति.

---Advertisement---

दिल्ली कैपिटल्स पहुंची टॉप पर

मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कब्जा जमा लिया है. इससे पहले हरमनप्रीत कौर की MI टीम पहले स्थान पर काबिज थी. उसने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की थी. दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैचों में से 4 मैच जीतकर 8 अंक हासिल किए हैं, जबकि 5 मैचों में से 3 मैच जीतकर मुंबई इंडियंस के पास 6 अंक हैं. दिल्ली का नेट रनरेट +0.201 है, जबकि मुंबई का रनरेट +0.166 है और वह दूसरे स्थान पर हैं.

RCB का बुरा हाल

डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैंलेंजर्स (RCB) को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 अंक हासिल किए हैं और उनका नेट रन रेट +0.155 है. चौथे स्थान पर यूपी वॉरियर्स की टीम है, जिसने 5 मैचों में से 3 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं.

---Advertisement---

वहीं, गुजरात जाएंट्स अपने पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बावजूद अभी भी सबसे नीचे है. गुजरात की यह 5 मैचों में दूसरी जीत है और उसके पास 4 अंक है. उनका नेट रनरेट -4.50 है.

WPL 2025 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स6428+0.201
मुंबई इंडियंस5326+0.166
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर5234+0.155
यूपी वॉरियर्स5234-0.124
गुजरात जाएंट्स5234-0.45

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया? जानें क्या कहते हैं समीकरण

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.