WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 अब अपने समाप्ति की ओर बढ़ रही है. अब तक 17 मैच खेले जा चुके हैं. 15 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। तीसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. आइए जानते हैं पॉइंट्स टेबल में सभी पांचों टीमों की क्या स्थिति है?
दिल्ली कैपिटल्स तीसरे सीजन में फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. अब दूसरे फाइनलिस्ट के लिए पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच मुकाबला होगा और जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसकी दिल्ली के साथ खिताबी भिड़ंत होगी.
𝚃𝚑𝚒𝚛𝚍 𝚂𝚞𝚌𝚌𝚎𝚜𝚜𝚒𝚟𝚎 𝚃𝚒𝚖𝚎 👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2025
Delhi Capitals are the first team to add the '𝑸' in the Points Table 🥳
Which 2 teams will join #DC? 🤨#TATAWPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/JKnbl88GQ6
डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स टेबल 2025

गुजरात जंयट्स दूसरे नंबर पर
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर दिल्ली की टीम है. उसने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि तीन मुकाबले गंवाए हैं. दिल्ली के कुल 10 पॉइंट्स हैं और वह टेबल टॉपर बनी हुई है. वहीं, दूसरे स्थान पर गुजरात जायंट्स है. गुजरात ने इस सीजन में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 4 जीत और 3 हार मिली हैं.
मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 जीत और 3 हार मिली हैं. मुंबई की टीम 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. चौथे नंबर पर आरसीबी है. उसने इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. आरसीबी ने अब तक दो मुकाबले जीते हैं और 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर यूपी वॉरियर्स है. उसने भी अब तक दो मुकाबले जीते हैं.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: भारत vs न्यूजीलैंड फाइनल रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें ICC के नियम