WPL 2025 Prize Money: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच मुंबई इंडियंस के जीत के साथ समाप्त हो गया है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइल मुकाबले में मुंबई ने 8 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ मुंबई ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. दिल्ली की टीम इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई.
फाइनल मैच में जीतने वाली मुंबई टीम पर पैसों की बरसात हुई है. वहीं हारने वाली दिल्ली टीम भी खाली हाथ नहीं लौटेगी. उसे भी प्राइज मनी के रूप में पैसे मिलेंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि किस टीम को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है.
🏆 Mumbai Indians – #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗪𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟱 𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦 🏆
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/2dFmlnwxVj #DCvMI | #Final | @mipaltan pic.twitter.com/JOV98PFNwq
WPL 2025 में क्या है प्राइज मनी?
डब्ल्यूपीएल के इस सीजन में प्राइज मनी को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि विजेता और उपविजेता टीम को पिछले साल की तरह ही प्राइज मनी दिया जाएगा. पिछले साल महिला प्रीमियर लीग की विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में 6 करोड़ रुपये दिए गए थे. वहीं रनरअप टीम को 3 करोड़ रुपये मिले थे.
पर्पल और ऑरेंज कैप के लिए प्राइज मनी क्या है?
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर महिला प्रीमियर लीग में भी सबस ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी को ऑरेंज और पर्पल कैप दी जाती है. इसके साथ ही कैप जीतने वाली प्लेयरों को प्राइज भी जाती है. पिछले साल दोनों कैप जीतने वाली प्लेयर को 5-5 लाख रुपये दिए गए थे. डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नैट साइवर ब्रंट सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 10 पारियों में 523 रन बनाई हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो हेले मैथ्यूज 17 विकेट के साथ टॉप पर हैं.
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: नैट साइवर ब्रंट ने बनाया कीर्तिमान, महिला प्रीमियर लीग में ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी