WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 अब समाप्ति की ओर है. जैसे-जैसे मुकाबले समाप्त होते जा रहे हैं, पॉइंट्स टेबल की तस्वीरें साफ होती जा रही हैं. तीसरे सीजन का आखिरी लीग मैच आज (11 मार्च) को खेला जाएगा. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी और दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा.
डब्ल्यूपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला 13 मार्च को और फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. इस समय डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम पहले स्थान पर है. वहीं मुंबई और गुजरात की टीम दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन आज होने वाले मैच में मुंबई के पास टॉप पर पहुंचने का मौका है.

मुंबई इंडियंस के पास बड़ा मौका
डब्ल्यूपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई और आरसीबी को छोड़कर सभी टीमें अपनी-अपनी 8 मुकाबले खेल चुकी हैं. अब आज आरसीबी और मुंबई की भिड़ंत होगी. इस मुकाबले में अगर मुंबई की टीम बाजी मारती है तो उसे एलिमिनेटर मैच नहीं खेलना होगा. लेकिन आरसीबी के हाथों उसे हार मिलती है तो उसे गुजरात के साथ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. आइए पॉइंट्स टेबल को समझते हैं.
पॉइंट्स टेबल का हाल
महिला प्रीमियर लीग 2025 से यूपी वॉरियर्स और डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी बाहर हो गई हैं. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए ये सीजन काफी खराब रहा. अब तक आरसीबी ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे केवल दो मैचों में जीत मिली है. पांच मैच गंवाकर आरसीबी पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है. वहीं यूपी वॉरियर्स की बात करें तो उसने अपने सारे मैच खेले हैं. उसे 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार मिली हैं.
आखिरी लीग मैच निर्णायक
आरसीबी और मुंबई के बीच आज होने वाला मैच निर्णायक होने वाला है. इसमें मुंबई के पास जीतकर टेबल टॉपर बनने का मौका है. अगर मुंबई की टीम टॉप पर पहुंच जाती है तो उसे एलिमिनेटर मैच नहीं खेलना होगा. वहीं मुंबई के टॉप पर पहुंचने पर दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और उसे गुजरात के साथ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. उसमें जो टीम बाजी मारेगी, उसे 15 मार्च को टेबल टॉपर के साथ खिताबी मुकाबला खेलना होगा. ऐसे में आखिरी लीग मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: मुंबई ने एक बार फिर गुजरात को रौंदा, हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने RCB को हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर, जॉर्जिया वोल ने खेली तूफानी पारी