---Advertisement---

क्रिकेट

WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने RCB को हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर, जॉर्जिया वोल ने खेली तूफानी पारी

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने RCB को 12 रन से हरा दिया. यूपी की टीम ने RCB को 226 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में RCB की टीम 213 रन ही बना सकी.

WPL 2025
WPL 2025

UPW-W vs RCB-W WPL 2025 Match Report: महिला प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मैच यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 12 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 225 रन बनाए थे. जवाब में RCB की टीम 213 रन पर ही सिमट गई. इस हार के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

RCB के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान स्मृति मंधाना कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं. उनके जल्दी पवेलियन लौटने के बाद, मेघना ने 12 गेंदों में 27 रन की तेज पारी खेली लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाईं. टीम को एलिसा पेरी से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी लंबी पारी नहीं खेल सकीं. उन्होंने 15 गेंदों में 28 रन बनाए और आउट हो गईं.

---Advertisement---

उनके आउट होने के बार ऋचा घोष ने पारी को संभाला और 33 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेली. ऋचा को दीप्ति शर्मा ने आउट किया. इसके बाद, स्नेह राणा ने 6 गेंदों में 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन RCB को जीत नहीं दिला सकी. RCB के बल्लेबाज बड़े स्कोर का पीछा करने में नाकाम रहे और टीम 19.3 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई. यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. वहीं, चिनेल हेनरी और अंजलि सरवानी 1-1 विकेट लेने में सफल रही.

जॉर्जिया वोल ने खेली तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट पर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. यह टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. यूपी के लिए जॉर्जिया वोल ने 56 गेंदों में नाबाद 99 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उनके अलावा, किरण नवगिरे ने 16 गेंदों पर 46 रन, ग्रेस हैरिस ने 22 गेंदों पर 39 रन और चिनेल हेनरी ने 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर टीम के स्कोर को और मजबूत किया. वहीं, RCB के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने 43 रन देकर दो विकेट और चार्ली डीन ने एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: फाइनल मुकाबले में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

View All Shorts