UPW-W vs RCB-W WPL 2025 Match Report: महिला प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मैच यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 12 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 225 रन बनाए थे. जवाब में RCB की टीम 213 रन पर ही सिमट गई. इस हार के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
RCB के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान स्मृति मंधाना कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं. उनके जल्दी पवेलियन लौटने के बाद, मेघना ने 12 गेंदों में 27 रन की तेज पारी खेली लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाईं. टीम को एलिसा पेरी से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी लंबी पारी नहीं खेल सकीं. उन्होंने 15 गेंदों में 28 रन बनाए और आउट हो गईं.
उनके आउट होने के बार ऋचा घोष ने पारी को संभाला और 33 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेली. ऋचा को दीप्ति शर्मा ने आउट किया. इसके बाद, स्नेह राणा ने 6 गेंदों में 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन RCB को जीत नहीं दिला सकी. RCB के बल्लेबाज बड़े स्कोर का पीछा करने में नाकाम रहे और टीम 19.3 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई. यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. वहीं, चिनेल हेनरी और अंजलि सरवानी 1-1 विकेट लेने में सफल रही.
Power in Plenty! 💪
Richa Ghosh is on the move! 👏#RCB need more such hits with 1️⃣2️⃣3️⃣ runs needed to win from 1️⃣0️⃣ overs
Updates ▶️ htps://tinyurl.com/5d6be3j6 #TATAWPL | #UPWvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/fMe9axVNaP---Advertisement---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2025
जॉर्जिया वोल ने खेली तूफानी पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट पर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. यह टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. यूपी के लिए जॉर्जिया वोल ने 56 गेंदों में नाबाद 99 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उनके अलावा, किरण नवगिरे ने 16 गेंदों पर 46 रन, ग्रेस हैरिस ने 22 गेंदों पर 39 रन और चिनेल हेनरी ने 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर टीम के स्कोर को और मजबूत किया. वहीं, RCB के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने 43 रन देकर दो विकेट और चार्ली डीन ने एक विकेट लिया.
A heavy 𝙑𝙤𝙡𝙡-tage knock! ⚡
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2025
Georgia Voll smashes a 31-ball 5️⃣0️⃣ to bring up a 2️⃣nd consecutive half-century! 👏
Updates ▶️ https://t.co/pXDVY3MCgZ #TATAWPL | #UPWvRCB | @UPWarriorz pic.twitter.com/OR1oOr3806
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: फाइनल मुकाबले में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर