WPL 2025: क्या हिसाब बराबर कर पाएगी यूपी वारियर्स? गार्डनर पर रहेंगी निगाहें
WPL 2025: यूपी और गुजरात के बीच मैच में हर किसी की नजरें दोनों टीमों के कप्तानों पर रहेंगी. इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच में यूपी की नजरें पिछले मैच में मिली हार पर होंगी. आइए जानते हैं कि इस मैच में क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का 15वां मैच सोमवार को यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला जाएगा. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में यूपी वारियर्स की नजरें पिछली बार मिली हार का बदला लेने पर होगी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच वडोदरा में मैच हुआ था जिसमें यूपी की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. यूपी की टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे पायदान पर है तो वहीं गुजरात आखिरी नंबर पर है. इस मैच में जीत हासिल कर गुजरात की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
कप्तानों पर होंगी सबकी नजरें
यूपी वारियर्स की कप्तानी दीप्ति शर्मा के हाथों में है और घरेलू मैच में हर किसी की नजरें उनके प्रदर्शन पर भी होंगी. काफी हद तक उनके प्रदर्शन पर टीम की जीत भी टिकी हुई है. दूसरी तरफ गुजरात की कप्तान ऐश गार्डनर गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही शानदार फॉर्म में हैं. आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाई थी.
Captain Ashleigh Gardner in this WPL 2025:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 27, 2025
– 79*(37) & 2/33 (3).
– 52(32) & 2/39 (4).
– 10(10) & 0/21 (3).
– 3(9) & 1/32 (3).
– 58(31) & 1/22 (4).
– ASHLEIGH GARDNER, THE LEADER OF GUJARAT. 🌟 pic.twitter.com/dvjqh88uow
दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा मैच
लखनऊ में होने वाला ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहेगा. प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो फिलहाल दोनों ही टीमों के 4-4 अंक हैं. गुजरात की टीम अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो वो प्वाइंट्स टेबल तीसरे नंबर पर आ जाएगी. यूपी फिलहाल तीसरे नंबर पर है और इस मैच को जीतने के बाद भी टीम इसी नंबर पर बनी रहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
यूपी वारियर्स: किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), तहलिया मैकग्राथ, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, उमा छेत्री (विकेटकीपर), चिनेले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़
गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा
ये भी पढ़िए- IND vs NZ: भारत के बल्लेबाजों को शर्मसार कर मैट हेनरी ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज