UPW-W vs RCB-W WPL 2025 Match Preview: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 18वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार, 8 मार्च को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी यूपी की टीम अपने आखिरी मैच में जीत के साथ सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी. यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
हालांकि, RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी कायम हैं. आरसीबी 6 मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे और यूपी 7 मैच में दो जीत के साथ पांचवें स्थान पर है. लगातार तीन मैचों में हारने के बाद, दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत की तलाश में उतरेगी. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और वेदर-पिच रिपोर्ट.
RCB के पास प्लेऑफ की रेस में बने रहने का आखिरी मौका
स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने 6 मैचों में सिर्फ चार अंक जुटाए हैं और लगातार चार हार झेल चुकी है. आरसीबी को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 9 विकेट और यूपी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि, उनके पास अभी एक और मैच बचा है, जिससे उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम हैं.
आरसीबी की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी. लेकिन अगर आरसीबी हारती है तो उसका प्लेऑफ का सपना टूट जाएगा. पिछले मैच में सुपर ओवर में मिली हार की यादें अभी भी ताजा हैं और इस बार उनका लक्ष्य यूपी वॉरियर्स से उस हार का बदला लेना होगा.
लखनऊ की पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच में उछाल कम है, जिससे यह गेंदबाजों विशेष रूप से स्पिनरों के लिए अनुकूल बनी हुई है. बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा और 160-170 का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जाएगा. पिछले मैचों के रुझान को देखते हुए. इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को अधिक सफलता मिली है.
मौसम का हाल
यूपी वॉरियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के दौरान धुंध छाए रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे खेल बिना किसी बाधा के जारी रहेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद और रेणुका ठाकुर सिंह.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: दुनिया को चौंका सकते रोहित शर्मा, जो पूरे करियर में नहीं कर सके वो फाइनल में कर के दिखाएंगे?