WPL 2026: जिसे BCCI ने निकाला, उसे इस टीम ने बना दिया हेड कोच, गंभीर के साथी को मिली नई जिम्मेदारी
WPL 2026, Abhishek Nayar: महिला प्रीमियर लीग में अभिषेक नायर की एंट्री हुई है. वो इस लीग में शामिल एक टीम के हेड कोच बन गए हैं. इस दिग्गज को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का खास माना जाता है. गंभीर के कोच बनने के बाद ही वो टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए थे और बाद में बीसीसीआई ने उनकी छुट्टी कर दी थी.

WPL 2026, Abhishek Nayar: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर को लेकर बड़ी खबर आई है. ये दिग्गज अब महिला प्रीमियर लीग 2026 में एक्शन में होगा. उन्हें WPL की टीम यूपी वॉरियर्स ने अपना हेड कोच बनाया है. नायर ने जॉन लुईस की जगह ली है, जो पिछले तीन सीजन से इस भूमिका में थे. पिछले 2 सीजन से टीम के खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट ने कोच बदलने का फैसला किया है. केकेआर को चैंपियन बना चुके नायर के कंधों पर पर अब यूपी की टीम को खिताब दिलाने की चुनौती होगी.
🚨 ABHISHEK NAYAR – THE NEW HEAD COACH OF UP WARRIORZ IN WPL 🚨 [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/Vbr75JZetu
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 25, 2025
मुंबई के इस घरेलू क्रिकेट के दिग्गज ने भले ही भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे खेले हों, लेकिन कोचिंग के मैदान में उनकी पकड़ काफी मजबूत रही है. साल 2018 से लेकर 2025 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ काम करने वाले नायर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (CPL) में हेड कोच रह चुके हैं. जब आईपीएल 2024 में केकेआर चैंपियन बनी थी तो टीम में उनके योगदान की खूब तारीफ हुई थी.
बीसीसीआई ने निकाला था बाहर
ये वही अभिषेक नायर हैं, जो भारतीय टीम के सहायक कोच बने थे. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उनकी पोस्टिंग हुई थी. लेकिन हालांकि उनका कार्यकाल लंबा नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद जब कोचिंग स्टाफ में बदलाव हुआ तो नायर की छुट्टी कर दी गई है, जिसके बाद वो फिर से KKR के कोचिंग स्टाफ में लौट आए थे. अब उन्हें UP Warriorz ने कोच की जिम्मेदारी दी है.
WPL team UP Warriorz have appointed Abhishek Nayar as their head coach https://t.co/24L0jfkbBa pic.twitter.com/uuNZsH6ok9
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 25, 2025
गंभीर के खास माने जाते हैं अभिषेक नायर
अभिषेक नायर को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का करीबी माना जाता है. जब गंभीर कोच बने थे तो उसके बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में नायर की एंट्री हुई थी. उन्होंने 2024 के आईपीएल सीजन में गंभीर के साथ मिलकर केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. फिर वो भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच बने थे, जिन्हें आईपीएल 2025 के बीच इस पद से हटा दिया गया था.
महिला टीम के लिए पहली बड़ी जिम्मेदारी
यह पहली बार है जब अभिषेक नायर किसी महिला टीम के हेड कोच बन रहे हैं, लेकिन साल 2023 में UP Warriorz के साथ एक हफ्ते के कैंप में काम करके उन्होंने इस टीम के मिजाज को करीब से समझा है.
पिछले 3 सीजन कुछ खास नहीं कर सकी UP Warriorz
WPL में अब तक UP Warriorz का प्रदर्शन औसत रहा है. साल 2023 के सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची थी, फिर उसके बाद टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. साल 2024 के सीजन में ये टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 2025 के सीजन में प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे रही थी. उसे 25 मैचों में से सिर्फ 10 जीत मिली हैं, जबकि 15 में वो हारी थी. अब अगले साल ये टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें: ZIM vs NZ: टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ‘स्पाइडर-मैन’, इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
Pakistan Cricket Team ने हिलाई रिकॉर्ड बुक, टी20 में अपने नाम की ये खास उपलब्धि