---Advertisement---

 
क्रिकेट

WPL 2026 ऑक्शन की तारीख आई सामने, जानें कब और कहां होगी खिलाड़ियों की निलामी?

WPL 2026 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन की तारीख और वेन्यू को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, WPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 26-27 नवंबर को दिल्ली में हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

WPL 2026
WPL 2026

WPL 2026 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार WPL में पहली बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, WPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने 26 और 27 नवंबर को दिल्ली में होगी. इससे पहले ऑक्शन 26 से 29 नवंबर के बीच होने की बात चल रही थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. सभी टीमों को इसकी जानकारी अनौपचारिक रूप से दे दी गई है. हालांकि, इसके लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

किस दिन होगा WPL 2026 ऑक्शन?

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, WPL 2026 के ऑक्शन को लेकर तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि नीलामी एक ही दिन में पूरी हो जाएगी. ऐसे में ऑक्शन 26 या 27 नवंबर में से किसी एक दिन हो सकती है. WPL में कुल 5 टीमें हैं और प्रत्येक टीम में कुल 18 खिलाड़ी. यानी अधिकतम 90 खिलाड़ियों की बोली लगनी है. हालांकि, ज्यादात टीमों के कई खिलाड़ी रिटेन किए जाने की संभावना है. सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट 5 नवंबर तक जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

---Advertisement---

रिटेन खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने रुपये

WPL ने रिटेंशन स्लैब के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसके मुताबिक रिटेन करने वाले पहले खिलाड़ी को 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसी तरह दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 2.5 करोड़ रुपये, 1.75 करोड़, 1 करोड़, और 50 लाख रुपये मिलेंगे. हर टीम अधिकतम 2 अनकैप्ड, 3 भारतीय कैप्ड और 2 विदेशी खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेगी. वहीं, अगर कोई टीम अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी तो उसके पर्स में 5.75 करोड़ होंगे, जिसे फ्रेंचाइजी ऑक्शन में खर्च कर पाएगी.

---Advertisement---

फ्रेंचाइजियों के पास होगा RTM का विकल्प

WPL ने पहली बार फ्रेंचाइजियों को ऑक्शन में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प को सक्रिय करने की अनुमति देने का भी फैसला किया है. इसके जरिए टीमें नीलामी में 2025 में अपनी टीम का हिस्सा रहे किसी भी खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है. इसके साथ-साथ WPL 2026 नीलामी के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑक्शन पर्स रखने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS सीरीज के बीच ICC रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, भारतीय स्टार खिलाड़ी को लगा झटका

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.