WPL 2026 Auction: ऑक्शन में चमकी इन 5 खिलाड़ियों की किस्मत, फ्रेंचाइजी ने की करोड़ों की बारिश
WPL 2026 Auction: विमेंस प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की बंपर लॉटरी लग गई है. सभी फ्रेंचाइजी पूरे दमखम के साथ इसमें उतरी और खिलाड़ियों को खरीदा. चलिए आपको भी बताते हैं कि इस बार के ऑक्शन में कौन से टॉप 5 खिलाड़ी सबसे महंगी बिकी हैं. लिस्ट में टॉप पर भारतीय खिलाड़ी का नाम है.
WPL 2026 Auction: विमेंस प्रीमियर लीग के नई सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस बार के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है. मेगा ऑक्शन में इस बार यूपी वॉरियर्स की टीम सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरी थी. इस बार के ऑक्शन में कई बड़े उलटफेर होते भी देखे गए. ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज एलिसा हेली को ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, जो कि काफी हैरानी वाला पल रहा. इसी के साथ दीप्ति शर्मा को यूपी ने एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल किया वो भी सबसे ज्यादा राशि के साथ. चलिए आपको बताते हैं इस बार के ऑक्शन में बिकी सबसे महंगी खिलाड़ियों के बारे में…
दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा को मेगा ऑक्शन में उतरने से पहले यूपी वॉरियर्स की टीम ने रिलीज करना का फैसला किया था. इसके पीछे पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन था. इस बार 50 लाख के बेस प्राइस के साथ वो ऑक्शन में उतरी थीं लेकिन दिल्ली के अलावा किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. यूपी की टीम ने उनके लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया. दिल्ली ने उनके लिए 3.20 करोड़ की बोली लगाई लेकिन इस प्राइस में यूपी ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया और वो इस बार के ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं.
Still in purple and yellow! 💜
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) November 27, 2025
🎥 Here's how @Deepti_Sharma06 made it back to the @UPWarriorz for a MEGA bid of INR 3.2 Crore 💰#TATAWPL | #TATAWPLAuction pic.twitter.com/B1HdevJTlh
अमेलिया केर
ऑलराउंडर अमेलिया केर इस बार के ऑक्शन में दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर सामने आईं. मुंबई इंडियंस की टीम ने उनको 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 3 सीजन मुंबई के लिए ही खेले हैं. पिछले सीजन में उन्होंने मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था और इसलिए MI टीम उनके पीछे जाती हुई दिखाई दी.
शिखा पांडे
भारत की तेज गेंदबाज शिखा पांडे को यूपी वॉरियर्स की टीम ने 2.40 करोड़ में खरीदा है. आरसीबी और यूपी के बीच जमकर बिडिंग हुई लेकिन अंत में बाजी यूपी ने मारी. अभी तक खेले गए तीनों सीजन में शिखा पांडे दिल्ली की टीम से खेलती हुई नजर आई थीं और पिछले सीजन में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए थे.
सोफी डिवाइन
न्यूजीलैंड की स्टार खिलाड़ी सोफी डिवाइन को ऑक्शन में गुजरात जायंट्स की टीम ने खरीदा है. दिल्ली और आरसीबी के बीच लगातार डिवाइन को लेकर बिडिंग चल रही थी लेकिन अंत में 2 करोड़ की राशि के साथ गुजरात बाजी मार ले गई. सोफी ने अभी तक टूर्नामेंट में 2 आरसीबी के लिए सीजन खेले हैं.
मेग लेनिंग
विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली की टीम को 2 बार फाइनल में पहुंचाने वाली मेग लेनिंग नए सीजन में यूपी के लिए खेलती हुई नजर आएंगी. दिल्ली की टीम ने उन्हें 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा है. दिल्ली की टीम ने इस बार भी उनको खरीदने का पूरा प्रयास किया लेकिन यूपी के पास ज्यादा पैसे थे, जिसका फायदा उनको मिला.