WPL में पहली बार होगा मेगा ऑक्शन, नए नियमों के साथ इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग में पहली बार मेगा ऑक्शन होने वाला है. WPL 2026 के मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार खिलाड़ियों की नीलामी के लिए कुछ नए नियम भी बनाए गए हैं.

WPL 2026 Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है. 2023 में शुरू हुए WPL के पिछले तीन संस्करणों में दो बार मुंबई इंडियंस और एक बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही है. MI ने 2025 WPL का खिताब जीता था. WPL ने महिला क्रिकेट को नया अयाम दिया है.
वहीं, अब WPL के इतिहास में पहली बार मेगा ऑक्शन होने वाला है. WPL 2026 के मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार खिलाड़ियों की नीलामी के लिए कुछ नए नियम भी बनाए गए हैं. तो चलिए जानते हैं WPL 2026 मेगा ऑक्शन की तारीख और नए नियमों के बार में.
कब होगा WPL 2026 का मेगा ऑक्शन?
ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, WPL 2026 ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. रिटेंशन की आखिरी तारीख 5 नवंबर है. इसके बाद मेगा ऑक्शन 25 से 29 नवंबर के बीच हो सकती है. इस बारे में सभी टीमों को सूचित कर दिया गया है. WPL ने सभी फ्रेंचाइजी को ईमेल भेजकर यह बताया है कि प्रत्येक टीमें अधिकतम तीन कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, दो विदेशी और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी.
अगर कोई फ्रेंचाइजी 5 प्लेयर्स को रिटेन करती है, तो उनमें कम से कम एक भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी को रखना अनिवार्य होगा. इसके अलावा, डब्ल्यूपीएल ने पहली बार फ्रेंचाइजियों को नीलामी में राइट टू मैच (RTM) का विकल्प देने का फैसला भी किया है. इससे फ्रेंचाइजी 2025 में उनके टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी को फिर से खरीद सकती हैं.
रिटेंशन के लिए खिलाड़ियों के स्लैब इस प्रकार हैं-
पहला खिलाड़ी – 3.5 करोड़ रुपये
दूसरा खिलाड़ी – 2.5 करोड़ रुपये
तीसरा खिलाड़ी – 1.75 करोड़ रुपये
चौथा खिलाड़ी – 1 करोड़ रुपये
5वां खिलाड़ी – 50 लाख रुपये
WPL ऑक्शन में RTM के नियम
डब्ल्यूपीएल ने ऑक्शन के लिए 15 करोड़ रुपये का पर्स रखने का फैसला किया है. अगर कोई फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पर्स से 9.25 करोड़ रुपये काटे जाएंगे. चार खिलाड़ियों के लिए 8.75 करोड़ रुपये, तीन के लिए 7.75 करोड़ रुपये, दो के लिए 6 करोड़ रुपये और एक के लिए 3.5 करोड़ रुपये घटाए जाएंगे.
फ्रेंचाइजी अधिकतम पांच RTM का उपयोग कर सकती है, लेकिन अगर उसने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो आरटीएम विकल्प उपलब्ध नहीं रहेगा. चार खिलाड़ियों के रिटेंशन पर एक आरटीएम, तीन पर दो RTM, दो पर तीन RTM और एक खिलाड़ी रिटेन करने पर चार RTM उपलब्ध होंगे.