WPL 2026: टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली खिलाड़ी, टॉप 2 में भारतीयों का कब्जा
WPL 2026: विमेंस प्रीमियर ली के नए सीजन का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. एक बार फिर से 5 टीमें खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी. टूर्नामेंट बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. ऐसे में आइए आपको भी बताते हैं टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन से हैं.
WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज 9 जनवरी से होने जा रहा है. एक बार फिर से टूर्नामेंट में 5 फ्रेंचाइजी अपना दम दिखाती हुई नजर आएंगी. चौथे सीजन तक आते-आते टूर्नामेंट ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है और कई खिलाड़ियों के लिए तो इस बार का मेगा ऑक्शन बेहद ही खास रहा. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और हर सीजन में नए रिकॉर्ड बनते देखे जाते हैं. टूर्नामेंट में हर सीजन छक्कों की बरसात होती है. अभी तक टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. लिस्ट की टॉप 2 में नंबर पर भारतीय बल्लेबाजों का ही कब्जा है.
🚨 The schedule for the 2026 WPL is out pic.twitter.com/A4Rrmw51kw
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 29, 2025
शेफाली वर्मा के नाम सबसे ज्यादा छक्के
सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने के नाम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के दर्ज हैं. उन्होंने अब तक खेले 27 मैचों की 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. टूर्नामेंट में उनके नाम 36.04 की औसत से 865 रन दर्ज हैं और उन्होंने इस दौरान 6 शानदार अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का रहा है. अभी तक उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की है.
ऋचा घोष ने भी लगाए हैं 30 छक्के
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी भारत की ऋचा घोष का नाम है. उन्होंने साल 2022-23 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था और तीनों सीजन में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 230 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का रहा है. टूर्नामेंट में अभी तक वो 30 छक्के लगा चुकी हैं और उनका औसत 34.72 का है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 70 चौके भी जड़े हैं.
गार्डनर का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एशले गार्डनर विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के लिए खेलती हैं. उन्होंने टीम के लिए 25 मैच खेलते हुए 26 बेहतरीन छक्के जड़े हैं. टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 24.65 की औसत से 567 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 141.75 का रहा है. फ्रेंचाइजी की तरफ से उनको इस सीजन के लिए कप्तान भी घोषित किया गया है.