WPL 2026: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मुसीबत में घिरी RCB और DC, 2 स्टार खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम
WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू होने से पहले आरसीबी और दिल्ली की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. ये खिलाड़ी पिछले सीजन में टीमों के लिए कमाल का प्रदर्शन कर चुकी हैं. कौन हैं ये 2 खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं....
WPL 2026: 9 जनवरी से विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है. एक बार फिर से टूर्नामेंट में दुनिया की कई दिग्गज खिलाड़ी रंग जमाती हुई नजर आएंगी. टूर्नामेंट के लिए काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है लेकिन इसी बीच महज 10 दिनों पहले आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. दोनों टीमों से एक-एक मैच विनर खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया है. इन खिलाड़ियों का बाहर होना फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसे में कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी और इनकी जगह रिप्लेसमेंट में किस खिलाड़ी का नाम सामने आया है. आइए आपको भी बताते हैं.
🔊 𝑶𝑭𝑭𝑰𝑪𝑰𝑨𝑳 𝑨𝑵𝑵𝑶𝑼𝑵𝑪𝑬𝑴𝑬𝑵𝑻 🔊
Sayali Satghare is all set to don the RCB threads as Ellyse Perry’s replacement. 🤝
The Maharashtra allrounder brings balance and grit to the squad, and we’re excited to see her in action on the big stage. 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB… pic.twitter.com/BeuWP66nZ0---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 30, 2025
एलिस पेरी ने छोड़ा RCB का साथ
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने विमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन से नाम वापस ले लिया है. इसके लिए उन्होंने पर्सनल कारणों का हवाला दिया है. आरसीबी की तरफ से उनकी जगह सयाली सटघड़े को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. सटघड़े आरसीबी के साथ 30 लाख के बेस प्राइज पर शामिल हो चुकी हैं.
DC से बाहर हुई ये स्टार खिलाड़ी
हर सीजन में टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को भी इस सीजन के शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड ने भी पर्सनल कारणों के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. टीम ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिन गेंदबाज एलाना किंग को शामिल किया है. पिछले सीजन में वो यूपी वॉरियर्स के लिए खेल रही थीं. इस बार उन्हें 60 लाख के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया गया है.
यूपी वॉरियर्स से भी बाहर हुई ये खिलाड़ी
यूपी वॉरियर्स की टीम में शामिल टारा नोरिस भी इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. उन्हें साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए यूएसए की नेशनल टीम में क्वालीफायर खेलने का मौका मिल गया है. इसका आयोजन 18 जनवरी से 1 फरवरी तक नेपाल में किया जाएगा. उनकी जगह यूपी की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नोट को रिप्लेसमेंट के तौर पर 10 लाख रुपये में शामिल किया गया है.