---Advertisement---

क्रिकेट

Ind vs Eng सीरीज के बीच साथी खिलाड़ी के संन्यास से भावुक Team India के सितारे, Social Media पर लिखे फेयरवेल संदेश

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने भारत के लिए 2010 से 2021 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. साहा इंटरनेशल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है.

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha Retirement from all formats of Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. साहा ने पिछले साल ही यह ऐलान कर दिया था कि वह रणजी ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे. बंगाल के इस खिलाड़ी ने 31 जनवरी को ईडेन गार्डन्स में पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समेत कई अन्य क्रिकेटर्स ने साहा को फेयरवेल दिया. उन्होंने साहा के रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किए हैं.

---Advertisement---

रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने भारत के लिए 2010 से 2021 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. साहा इंटरनेशल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है. रिद्धिमान साहा ने अपने अंतिम मैच के रूप में रणजी ट्रॉफी में बंगाल और पंजाब के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए ग्रुप मैच में क्रिकेट से संन्यास लिया. हालांकि, साहा इस मैच में कोई रन नहीं बना सके, लेकिन उनकी टीम बंगाल ने पंजाब को 13 रन और पारी से हराया. मैच के दूसरे दिन बंगाल के खिलाड़ियों ने साहा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

अपने रिटारमेंट पर रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने करियर का जिक्र करते हुए सभी को शुक्रिया कहा है…


मोहम्मद शमी ने साहा को दिया फेयरवेल

रिद्धिमान साहा के संन्यास पर मोहम्मद शमी ने उन्हें बधाई दी. शमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज हम भारतीय क्रिकेट के एक सच्चे दिग्गज रिद्धिमान साहा को विदाई दे रहे हैं. उनकी शानदार विकेटकीपिंग और मैदान के अंदर और बाहर अनगिनत यादगार पलों ने एक अमिट छाप छोड़ी है. रणजी ट्रॉफी से लेकर राष्ट्रीय टीम तक उनके समर्पण और जुनून ने हम सभी को प्रेरित किया है. रिद्धिमान, आपको अपने अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं. आपकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.”

ऋषभ पंत ने भी दी शुभकामनाएं

ऋषभ पंत ने भी साहा को शुभकामनाएं दी और लिखा, “एक साथी कीपर के रूप में, मैंने हमेशा आपके स्किल्स और आपकी कला की प्रशंसा की है. आपके अगले अध्याय में आपको सफलता और खुशी की शुभकामनाएं. रिद्धिमान साहा भैया.”


रिद्धिमान साहा का क्रिकेट करियर

रिद्धिमान साहा के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1353 रन बनाए. साथ ही, उनके नाम 92 कैच, 12 स्टंपिंग और 1 रन आउट भी है. साहा ने 9 वनडे मैचों में 41 रन बनाए और 17 कैच, 1 स्टंपिंग और 1 रन आउट किया.

वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साहा ने 141 मैच खेले और 14 शतकों की मदद से 1769 रन बनाए. इसके अलावा, उन्होंने 170 आईपीएल मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 2934 रन बनाए, साथ ही 93 कैच, 26 स्टंपिंग और 6 रन आउट भी किए.

ये भी पढ़ें- AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने 23 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा, श्रीलंका को घर में दी पटखनी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts