ICC WTC 2025-27: बांग्लादेश 12 तो ऑस्ट्रेलिया खेलेगी 22 मैच, जानें कैसा है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अजीबोगरीब शेड्यूल
ICC WTC 2025-27: 2 सालों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट का हिस्सा कुल 9 टीमें हैं. जिसमें सभी टीम को 6 सीरीज खेलनी होती है. इन 6 सीरीज में हर टीम 3 श्रृंखला घरेलू मैदान पर तो वहीं तीन विदेशी सरजमीं पर खेलती हैं. हालांकि उसके बाद भी मैचों की संख्या में बड़ा अंतर हैं.

ICC WTC 2025-27: बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ आज से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हुई है. इसी के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की भी शुरुआत हो चुकी है. 2 सालों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट का हिस्सा कुल 9 टीमें हैं. जिसमें सभी टीम को 6 सीरीज खेलनी होती है. इन 6 सीरीज में हर टीम 3 श्रृंखला घरेलू मैदान पर तो वहीं तीन विदेशी सरजमीं पर खेलती हैं. हालांकि उसके बाद भी मैचों की संख्या में बड़ा अंतर हैं. जिसके कारण ही नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल पर सवाल भी उठ रहे हैं.
🚨 THE FIXTURE OF NEXT WTC CYCLE 2025-27 🚨 pic.twitter.com/Ne2N3GDU17
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) June 12, 2025
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल पर उठे सवाल
चैंपियन बनने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम अगले शेड्यूल में 14 मैच खेलने वाली है. जबकि फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 मुकाबले खेलेगी. बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें तो सिर्फ 12-12 मैच ही नए शेड्यूल के मुताबिक खेलने वाली है. टीम इंडिया को इस नए शेड्यूल के मुताबिक 18 मैच खेलने हैं. अलग-अलग मैच खेलने के कारण ही फैंस इस टूर्नामेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इतने बड़े अंतर होने के कारण कुछ टीमें रेस में अचानक एंट्री मार सकती है. चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पिछले शेड्यूल में भी 14 मैच ही खेले थे, जिसके कारण भी उन्हें ट्रॉफी जीतने के बाद आलोचना का शिकार बनना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: अगले आईसीसी इवेंट की शुरू हुई तैयारी, जानिए कब और कहां होगा आयोजित
यहां देखें अगले WTC Cycle में कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच?
टीम- होम अवे
ऑस्ट्रेलिया- 4-न्यूजीलैंड, 5-इंग्लैंड, 2-बांग्लादेश 5-भारत, 3-वेस्टइंडीज, 3-दक्षिण अफ्रीका- कुल 22 मैच
बांग्लादेश- 2-इंग्लैंड, 2-वेस्टइंडीज, 2-पाकिस्तान 2-ऑस्ट्रेलिया, 2-साउथ अफ्रीका, 2-श्रीलंका- कुल 12 मैच
इंग्लैंड- 3-न्यूजीलैंड, 5-भारत, 3-पाकिस्तान 5-ऑस्ट्रेलिया, 3-साउथ अफ्रीका, 2-बांग्लादेश- कुल 21 मैच
टीम इंडिया- 5-ऑस्ट्रेलिया, 2-वेस्टइंडीज, 2-साउथ अफ्रीका 5-इंग्लैंड, 2-न्यूजीलैंड, 2-श्रीलंका- कुल 18 मैच
न्यूजीलैंड- 2-भारत, 3-वेस्टइंडीज, 2-श्रीलंका 4-ऑस्ट्रेलिया, 3-इंग्लैंड, 2-पाकिस्तान- कुल 16 मैच
पाकिस्तान- 2-न्यूजीलैंड, 2-साउथ अफ्रीका, 2-श्रीलंका 3-इंग्लैंड, 2-वेस्टइंडीज, 2-बांग्लादेश- कुल 13 मैच
साउथ अफ्रीका- 3-ऑस्ट्रेलिया, 3-इंग्लैंड, 2-बांग्लादेश 2-भारत, 2-पाकिस्तान, 2-श्रीलंका- कुल 14 मैच
श्रीलंका- 2-भारत, 2-साउथ अफ्रीका, 2- बांग्लादेश 2- न्यूजीलैंड, 2- पाकिस्तान, 2- वेस्टइंडीज- कुल 12 मैच
वेस्टइंडीज- 3- ऑस्ट्रेलिया, 2-पाकिस्तान, 2-श्रीलंका 3-न्यूजीलैंड, 2-भारत, 2-बांग्लादेश- कुल 14 मैच
ये भी पढ़ें: WTC 2025-27 के पहले ही मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाजों की धूम, 2 खिलाड़ियों ने मैराथन पारियां खेल जड़ा शतक