---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC 2025-27: नजमुल हुसैन शांतो-मुश्फिकुर रहीम का संकटमोचक शतक, विकेट के लिए तरसे श्रीलंका गेंदबाज

नजमुल हुसैन शांतो ने गॉल टेस्ट में कप्तानी पारी खेलते हुए बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से उबारा. मुश्किल हालात में शतक लगाकर उन्होंने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि श्रीलंका पर दबाव भी बनाया. यह विदेशी धरती पर उनका तीसरा शतक रहा. शांतो के बाद मुश्फिकुर रहीम ने भी शतक ठोक दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Bangladesh

WTC 2025-27: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़कर ना केवल अपनी टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला, बल्कि विपक्षी टीम पर दबाव भी बना दिया.

45 रन पर गिर गए थे तीन विकेट

मैच की शुरुआत बांग्लादेश के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला जब कप्तान शांतो ने लिया, तो उनका भरोसा पहले कुछ ओवरों में ही डगमगाता दिखा. टीम ने सिर्फ 45 रन के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में कप्तान ने खुद मोर्चा संभाला और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के साथ मिलकर पारी को संवारना शुरू किया.

मजबूत स्थिति में पहुंची बांग्लादेश टीम

धीरे-धीरे दोनों बल्लेबाजों ने टीम को संभाला और 200 रन के पार स्कोर पहुंचाया. इस दौरान शांतो ने संयम और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया. उन्होंने 202 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्का लगाया. शांतो के बाद मुश्फिकुर रहीम ने भी शतक ठोक दिया. दोनों खिलाड़ी इस समय नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों की बदौलत बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं.

---Advertisement---

विदेशी जमीन पर उनकी तीसरी सेंचुरी

शांतो का श्रीलंका के खिलाफ यह दूसरा टेस्ट शतक है और विदेशी जमीन पर यह उनकी तीसरी सेंचुरी रही. इससे पहले उन्होंने 2021 में पाल्लेकल में 163 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जो आज भी उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. इसके अलावा उन्होंने घरेलू सरजमीं पर तीन शतक जड़े हैं. जिसमें दो अफगानिस्तान और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ. वहीं विदेशों में एक शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में भी लगाया था.

डबल्यूटीसी के नए चक्र की शानदार शुरुआत

मैच से पहले तक नजमुल हुसैन शांतो ने 35 टेस्ट मुकाबलों में 29.06 की औसत से 1889 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे. अब इस नई सेंचुरी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट रिकॉर्ड को और भी मजबूत बना लिया है. गौरतलब है कि यह टेस्ट सीरीज WTC 2025-27 का पहला पड़ाव है, जिसमें शांतो ने टूर्नामेंट की शुरुआत एक यादगार शतक के साथ की है.

ये भी पढ़ें:- 8 साल के इंतजार के बाद करुण नायर ने तोड़ी चुप्पी, अश्विन के सामने किया बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.