इंग्लैंड ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, एक और हार से छिन जाएगा WTC Points Table में नंबर 1 का ताज!
WTC 2025-27 Points Table: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में हार ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी नुकसान वाली रही क्योंकि इसका सीधा असर WTC पॉइंट्स टेबल पर नजर आया. ऑस्ट्रेलिया को इस हार के बाद अब नंबर 1 का ताज छिनने का खतरा भी मंडरा रहा है. पढ़िए पूरी खबर
WTC 2025-27 Points Table: इंग्लैंड के 14 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीत का कमाल किया है. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने शानदार 4 विकेट से जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण की ये पहली हार है. इस हार ने टीम की टेंशन बढ़ाने का काम किया है क्योंकि कंगारुओं के ऊपर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 का छिनने का खतरा भी मंडराने लगा है. इस मैच के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि ताजा पॉइंट्स टेबल में क्या स्थिति बन रही है.
England rekindle their #WTC27 campaign with a win at the MCG 👊
More on where each team stands ➡️ https://t.co/IDs8LuwMrB pic.twitter.com/4yY4GnUYS4---Advertisement---— ICC (@ICC) December 27, 2025
WTC पॉइंट्स टेबल में हार का क्या पड़ा असर?
मेलबर्न टेस्ट में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया की जीत का सिलसिला खत्म हो गया है. इस मैच में हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ही काबिज है, लेकिन टीम के विनिंग प्रतिशत में फर्क पड़ा है. 7 मैचों में 6 जीत और 1 हार के साथ टीम के 72 अंक हैं और विनिंग प्रतिशत 85.71 का हो गया है, जो कि इस मैच से पहले 100 फीसदी था.
इंग्लैंड की स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला और टीम 9 मैचों में 3 जीत के साथ 7वें नंबर पर है. इंग्लैंड के नीचे पॉइंट्स टेबल में महज 2 टीमें बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ही रह गई हैं. टीम इंडिया 9 मैचों में 4 जीत के साथ छठे नंबर पर बनी हुई है.
छिन सकता है ऑस्ट्रेलिया का नंबर 1 का ताज
एशेज सीरीज का अगला मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ता है तो नंबर 1 का ताज छिन जाएगा. सिडनी में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में 8 मैचों में 2 हार हो जाएगी और टीम का जीत प्रतिशत भी घटकर 75 फीसदी ही रह जाएगा. ऐसे में 77.78 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ टीम न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो जाएगी.