---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC Points Table: जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत के बाद भी आखिरी पायदान पर चैंपियन साउथ अफ्रीका, जानिए क्यों नहीं मिले पॉइंट्स?

WTC Points Table: साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 328 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन इस जीत के बाद भी प्रोटियाज टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में कोई अंक नहीं मिले हैं. यहां जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह.

South Africa
South Africa

WTC 2025-27 Points Table: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अपना पहला टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई है. बुलावायो में खेले गए पहले टेस्ट में प्रोटियाज टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 328 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

लेकिन इस बड़ी जीत के बाद भी साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 पॉइंट्स टेबल में कोई फायदा नहीं हुआ. वो अभी पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद है. इस टेस्ट से WTC पॉइंट्स टेबल में कोई असर नहीं पड़ा है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है?

---Advertisement---

साउथ अफ्रीका को क्यों नहीं मिले पॉइंट्स?

दरअसल, यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का हिस्सा नहीं है, इसलिए स्टैंडिंग में कोई बदलाव नहीं होगा और साउथ अफ्रीका आखिरी स्थान पर ही रहेगी. ICC के नियमों के अनुसार, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-9 रैंक वाली टीमें ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने के लिए पात्र हैं. 2019 में इस एलीट टेस्ट टूर्नामेंट की शुरुआत से ही ये नियम लागू है.

जिम्बाब्वे इस समय टेस्ट रैंकिंग में 12वें स्थान पर है और 2025-27 WTC चक्र में भाग लेने वाली नौ टीमों में शामिल नहीं है. इसी कारण साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे मैच को आधिकारिक टेस्ट मैच तो माना जाएगा, लेकिन इसके नतीजों से WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा. साउथ अफ्रीका की टीम अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नए WTC चक्र की शुरुआत करेगी.

---Advertisement---

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल कौन-कहां?

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है और उसके बाद इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है. हालांकि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास समान 12 अंक और 100 पीसीटी अंक हैं. इसके बाद श्रीलंका 16 अंक और 66.67 पीसीटी अंक के साथ तीसरे नंबर पर और बांग्लादेश 4 अंक और 16.67 पीसीटी अंक के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है.

वहीं, टीम इंडिया अभी भी इस WTC चक्र में अपने पहले अंक की तलाश में हैं, क्योंकि पहले टेस्ट में उसे इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेगी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में भारत पांचवें स्थान पर है. भारत की तरह वेस्टइंडीज का भी अभी खाता नहीं खुला है और वो छठे स्थान पर है. जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अभी तक अपना WTC 2025-27 अभियान शुरू नहीं किया है.

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैचजीतहारड्राटाईअंकपीसीटी (%)
1ऑस्ट्रेलिया1100012100.00
2इंगलैंड1100012100.00
3श्रीलंका210101666.67
4बांग्लादेश20110416.67
5भारत1010000.00
6वेस्ट इंडीज1010000.00
7न्यूज़ीलैंड0000000.00
8पाकिस्तान0000000.00
9दक्षिण अफ़्रीका0000000.00

साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 328 रनों से रौंदा

मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते प्रोटियाज टीम ने पहली पारी में 418 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यूटेंट्स लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 153 रन बनाए, जबकि कॉर्बिन बॉस ने 100 रन की पारी खेली. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की तरफ से सेन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 137 रन की पारी खेली, लेकिन किसी अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने से टीम पहली पारी में 251 रन ही सिमट गई. वहीं, गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने 4 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान केशव महाराज ने 3 विकेट हासिल किए.

दूसरी पारी में वियान मुल्डर के 147 रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 369 रनों पर पारी घोषित कर दी. वहीं, 537 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 208 रन पर ही ढेर हो गई और अफ्रीका ने 328 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में कॉर्बिन बॉस ने 5 विकेट चटकाए, जबकि यूसुफ ने तीन विकेट लिए. लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में चमकी कारपेंटर की बेटी, टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए भारत को दिलाई जीत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.