---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC 2025-27 Points Table: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को दो बड़े झटके, इन 4 टीमों से पिछड़ी टीम इंडिया

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 159 रनों से हराकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है. 100 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, भारत एक पायदान नीचे खिसक गया है.

Team India
Team India

WTC 2025-27 Points Table: शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से भारतीय टीम उभर भी नहीं पाई थी कि उस एक और बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की शुरुआत हो चुकी और इस समय कई टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

हाल ही ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज की, जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 159 रन से हरा दिया, जबकि श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में पारी और 78 रनों से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया और सीधे टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, भारत को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो 4 टीमों से पिछड़ गया है.

---Advertisement---

WTC पॉइंट्स टेबल में कहां भारत?

ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचने के बाद, भारत को हराने वाली इंग्लैंड की टीम एक पायदान नीचे खिसककर दूसरे नंबर पर आ गई. वहीं, श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 1-0 से जीतने के बाद तीसरे नंबर पर है. इसके बाद बांग्लादेश चौथे और भारत अब पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. भारतीय टीम पहले चौथे नंबर पर थी, लेकिन अब एक पायदान फिसल गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद वेस्टइंडीज अब छठे नंबर पर पहुंच गई है.

किस टीम के पास कितने पॉइंट्स?

पॉइंट्स की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के पास एक-एक जीत के बाद 12-12 अंक हैं और दोनों का जीत प्रतिशत 100% है. वहीं, श्रीलंका ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं, जिसमे उसने एक जीती और गंवाई है, जिसके चलते उसके 16 अंक हैं और जीत का प्रतिशत 66.67 है. बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 0-1 से हार झेलनी पड़ी, हालांकि पहला मैच ड्रॉ होने की वजह से उन्हें 4 अंक मिले हैं और उनका जीत प्रतिशत 16.67 है.

---Advertisement---

लेकिन भारत और वेस्टइंडीज अब तक एक भी अंक नहीं जुटा सके हैं. वहीं, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और गत चैंपियन साउथ अफ्रीका ने इस चक्र में अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए उनके खाते में अंक शून्य हैं. भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेलेगी. टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीत सीरीज में बराबरी करने के साथ-साथ WTC पॉइंट्स टेबल में खाता खोलने पर भी होगी.

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल

पोजिशनटीममैचजीतहारड्रॉनेट रन रेटपॉइंट्सप्रतिशत पॉइंट्स
1ऑस्ट्रेलिया1100012100
2इंग्लैंड1100012100
3बांग्लादेश10010433.33
4श्रीलंका10010433.33
5भारत1010000
6वेस्ट इंडीज1010000
7न्यूजीलैंड
8पाकिस्तान
9साउथ अफ्रीका

ये भी पढ़ें- 18 शतक, 22 फिफ्टी, 5625 रन, WTC इतिहास का वो खिलाड़ी, जो हर मामले में है नंबर 1, गेंदबाजों के लिए बना ‘सिरदर्द’

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.