WTC 2025-27 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत हो चुकी है और कई टीमें फाइनल में जगह बनाने की होड़ में लग गई है. 2025-27 के चक्र का आगाज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के साथ हुआ. गॉल में खेला गया ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस टेस्ट में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ और दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले. इसके साथ ही WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका और बांग्लादेश का खाता भी खुल गया. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश 4 पीसीटी अंक के साथ टॉप पर है, जबकि श्रीलंका भी 4 पीसीटी अंक के साथ दूसरे नंबर पर है.
वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम को भी पॉइंट्स टेबल में बंपर फायदा होगा. अगर भारत इस मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रहता है तो वह पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पहुंच सकता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- एक ‘झूठ’ ने बना दी रोहित शर्मा की लव स्टोरी, हिटमैन ने बताया कैसे किया था पत्नी रितिका को प्रपोज