WTC 2025-27: पहली सीरीज रही रोमांचक, अब इन 5 टीमों से भिड़ेगी ‘गिल सेना’, खेले जाएंगे 13 मुकाबले
WTC 2025-27: टीम इंडिया में ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बराबर पर समाप्त किया. अब भारतीय टेस्ट टीम 2 अक्टूबर को मैदान में उतरेगी. यहां जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल.

WTC 2025-27, Team India Schedule: टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की पहली सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई. भारत ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में 6 रन से रोमाचंक जीत के साथ सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. इससे पहले इंग्लैंड ने पहले और तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि भारत ने दूसरा और पांचवां टेस्ट मैच अपने नाम किया.
वहीं, मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस सीरीज के खत्म होने के बाद अब फैंस के मन में बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया का अगली टेस्ट सीरीज किसके साथ खेलेगी? तो चलिए हम आपको बताते हैं WTC 2025-27 चक्र में भारत की आगामी टेस्ट सीरीज का शेड्यूल क्या है.
टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज किसके साथ?
इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करने वाली थी, लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण इस दौरे को टाल दिया गया. ऐसे में अब टीम इंडिया सीधे एशिया कप 2025 में खेलती हुई नजर आएगी, जो 9 से 28 सितंबर तक टी20 फॉर्मेट में यूएई में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अक्टूबर में रेड बॉल क्रिकेट में उतरेगी और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी.
इसके बाद भारतीय टीम नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वहीं, टीम इंडिया जुलाई 2026 में श्रीलंका के खिलाफ और नवंबर 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का हिस्सा है. WTC 2025-27 चक्र में भारत अपना आखिरी टेस्ट सीरीज (5 मैच) जनवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा.
2⃣-2⃣ 🏆
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
The first ever Anderson-Tendulkar Trophy ends in a draw 🤝#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/9dY6LoFOjG
WTC 2025-27 चक्र में भारत की आगामी टेस्ट सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट (अक्टूबर 2025)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट (नवंबर 2025)
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट (जुलाई 2026)
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट (नवंबर 2026)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट (जनवरी 2027)
WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में भारत कहां?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 36 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीनों टेस्ट में जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसके पास 16 अंक और 66.670 पीसीटी है. इसके बाद भारतीय टीम WTC पॉइंट्स टेबल में 28 अंक के साथ तीसरे स्थान, जबकि इंग्लैंड 26 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड के दो पॉइंट्स काट लिए गए थे. वहीं बांग्लादेश 5वें और वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है, जिसने अभी तक इस चक्र में एक भी टेस्ट नहीं जीता है.
INDIA MOVES TO THIRD IN THE WTC POINTS TABLE 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 5, 2025
– The Dream for WTC 2027 FINAL IS ON..!!! pic.twitter.com/HLdLjBZFcw