WTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया, कौन बनेगा चैंपियन? कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
WTC 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. ये मैच 11 जून से लॉड्स में होना. पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर से इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश में उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका टीम दो दशक से ज्यादा समय के बाद पहला आईसीसी खिताब जीतने की कोशिश में उतरेगी. इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने खिताबी भिड़ंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

WTC 2025 Final: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि हाई प्रेशर वाले मैचों में ऑस्ट्रेलिया का सफल होना महज संयोग नहीं, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही आदत है. 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी के फाइनल में आमने-सामने होंगी.
एक ओर जहां साउथ अफ्रीका दो दशकों से अधिक समय बाद पहला ICC खिताब जीतने की कोशिश में है, वहीं ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस की कप्तानी में ICC टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी का बचाव करने के लिए उतरेगा, जो उन्होंने जून 2023 में ओवल पर भारत को हराकर जीती थी.
खून में बसी है जीतने की मानसिकता
टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, “बड़े गेम में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन हमेशा अलग ही स्तर का होता है. ICC टूर्नामेंटों में जब-जब चुनौती बड़ी होती है, यह टीम खुद को और ऊंचे स्तर पर ले जाती है. खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरा होता है क्योंकि उन्होंने न सिर्फ खुद ICC खिताब जीते हैं बल्कि अपने पूर्व के खिलाड़ियों को भी ऐसा करते देखा है. यह जीतने की मानसिकता उनके खून में बसी हुई है.”
हाल के वर्षों में साउथ अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका ने हाल के वर्षों में ICC टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है. प्रोटियाज टीम ने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, वहीं टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. फिर भी मूडी का मानना है कि अनुभव के मामले में ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी बढ़त है.
प्रेशर गेम में ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन
उन्होंने कहा, “टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती ही यही है कि आपको पल-पल में खुद को ढालना होता है. चाहे लंबे समय बाद टेस्ट खेलना हो या इंग्लैंड की बदली परिस्थितियों में उतरना हो. यह सब आपको मानसिक रूप से तैयार रहकर ही पार करना होता है और इस मोर्चे पर ऑस्ट्रेलिया थोड़ी बेहतर स्थिति में है, क्योंकि उन्होंने बीते कुछ वर्षों में ज्यादा बड़े मैच खेले हैं.”
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल नहीं, इस युवा खिलाड़ी को करनी चाहिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी, दिग्गज क्रिकेटर ने दिया सुझाव