WTC 2025 Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतजार है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. दोनों टीमों के पास लंबी बल्लेबाजी लाइनअप और आक्रामक गेंदबाजी अटैक मौजूद है, जो इंग्लैंड की परिस्थियों में दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
WTC फाइनल मुकाबले के लिए एक दिन का रिजर्व डे भी रखा गया है. लेकिन सवाल ये है कि अगर फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म होता है तो ट्रॉफी किस टीम को मिलेगी? आईसीसी ने इसको लेकर पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. तो आइए जानते हैं कि अगर ऐसी परिस्थिति बनती है तो किसे ट्रॉफी मिलेगी.
मौसम बिगाड़ेगा खेल?
इंग्लैंड में बारिश अक्सर क्रिकेट मैचों में खलल डाल देता है और यही आशंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर भी जताई जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए ICC ने फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी तय किया है. अगर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मैच ड्रॉ होता है, तो ICC नियम 16.3.3 के तहत दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.
प्राइज मनी भी होगी बराबर
अगर खिताबी मुकाबला ड्रॉ होता है, तो विजेता की घोषित प्राइज मनी दोनों टीमों के बीच बराबर बांटी जाएगी. ICC पहले ही इनामी राशि की घोषणा कर चुका है. विजेता टीम को मिलने वाली कुल राशि 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 30.7 करोड़ रुपये) है, जबकि उपविजेता को 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 18.53 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यदि मैच का नतीजा नहीं निकलता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता मानते हुए 3.6 मिलियन डॉलर को बराबर बांटा जाएगा. इस तरह ड्रॉ होने की स्थिति में न सिर्फ खिताब, बल्कि इनामी रकम भी साझा की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- WTC 2025 Final: एक क्लिक में जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़ी सभी जानकारी