---Advertisement---

क्रिकेट

WTC 2025 Final: मैच ड्रॉ होने पर किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें क्या कहता है ICC का नियम

WTC 2025 Final: इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 जून से आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन हैं. पिछले संस्करण में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. आइए जानते हैं अगर ये खिताबी भिड़ंत ड्रॉ होता है तो कौन चैंपियन बनेगा. पढ़ें पूरी खबर..

SA vs AUS

WTC 2025 Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतजार है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. दोनों टीमों के पास लंबी बल्लेबाजी लाइनअप और आक्रामक गेंदबाजी अटैक मौजूद है, जो इंग्लैंड की परिस्थियों में दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.

WTC फाइनल मुकाबले के लिए एक दिन का रिजर्व डे भी रखा गया है. लेकिन सवाल ये है कि अगर फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म होता है तो ट्रॉफी किस टीम को मिलेगी? आईसीसी ने इसको लेकर पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. तो आइए जानते हैं कि अगर ऐसी परिस्थिति बनती है तो किसे ट्रॉफी मिलेगी.

---Advertisement---

मौसम बिगाड़ेगा खेल?

इंग्लैंड में बारिश अक्सर क्रिकेट मैचों में खलल डाल देता है और यही आशंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर भी जताई जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए ICC ने फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी तय किया है. अगर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मैच ड्रॉ होता है, तो ICC नियम 16.3.3 के तहत दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.

प्राइज मनी भी होगी बराबर

अगर खिताबी मुकाबला ड्रॉ होता है, तो विजेता की घोषित प्राइज मनी दोनों टीमों के बीच बराबर बांटी जाएगी. ICC पहले ही इनामी राशि की घोषणा कर चुका है. विजेता टीम को मिलने वाली कुल राशि 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 30.7 करोड़ रुपये) है, जबकि उपविजेता को 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 18.53 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यदि मैच का नतीजा नहीं निकलता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता मानते हुए 3.6 मिलियन डॉलर को बराबर बांटा जाएगा. इस तरह ड्रॉ होने की स्थिति में न सिर्फ खिताब, बल्कि इनामी रकम भी साझा की जाएगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- WTC 2025 Final: एक क्लिक में जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़ी सभी जानकारी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG
क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

View All Shorts