---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC Final 2025: लॉर्ड्स में एडन मार्क्रम ने ठोका ऐतिहासिक शतक, गांगुली और पोंटिंग के साथ एलिट लिस्ट में हुए शामिल

WTC Final 2025: डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में एडन मार्क्रम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. मुश्किल हालात में खेली गई इस पारी के साथ वह WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने. इस उपलब्धि के साथ वह गांगुली और पोंटिंग जैसे दिग्गजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

Aidan Marcum

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर एडन मार्क्रम ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक ठोक दिया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 281 रन की बढ़त ले ली थी, तब लग रहा था कि साउथ अफ्रीकी टीम जल्द ढेर हो जाएगी. लेकिन एडन मैच के तीसरे दिन ने मोर्चा संभालते हुए न सिर्फ टीम को संकट से उबारा, बल्कि अपने टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली.

तीसरे दिन जब साउथ अफ्रीका की टीम टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी तो शुरुआत में ही उसे दो झटका लगा. इसके बाद मार्क्रम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर पारी को संभाला और 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 156 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया.

---Advertisement---

खास लिस्ट में शामिल हुए एडन मार्क्रम

मार्क्रम अब साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं जिन्होंने किसी आईसीसी फाइनल मुकाबले में शतक जड़ा है. इसी के साथ वे सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों की उस खास फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने-अपने देश के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार शतक जड़ा था.

---Advertisement---

मार्क्रम ने ठोका 8वां टेस्ट शतक

लॉर्ड्स के मैदान पर मार्क्रम का यह शतक उनके टेस्ट करियर का आठवां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक रहा. खास बात यह रही कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में किसी भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का पहला शतक है, जिससे उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है. मार्कराम की यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने दबाव की स्थिति में आकर पारी को संभाला और टीम को मैच में बनाए रखा.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मार्क्रम 159 गेंदों में 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. अब देखना होगा कि चौथे दिन वो टीम को जीत दिलाने तक क्रीज पर डटे रहते हैं या नहीं क्योंकि साउथ अफ्रीका ऐतिहासिक जीत से केवल 69 रन दूर है.

एडन मार्क्रम का टेस्ट करियर

एडन मार्क्रम ने अब तक 46 टेस्ट मैचों में 84 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2959 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रहा है और वह 36.53 की औसत से रन बना चुके हैं. उन्होंने टेस्ट करियर में 8 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 23 पारियों में 507 गेंदें फेंककर 5 विकेट लिए हैं, इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 2/10 रहा है.

ये भी पढ़ें:- WTC Final 2025 Day-3 Highlights: मार्क्रम-बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला, ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 69 रन दूर साउथ अफ्रीका

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.