WTC Final 2025: 5 विकेट लेकर रबाडा ने मचाया तहलका, 4 बड़े रिकॉर्ड बनाए, अब बुमराह से आगे निकलेंगे?
WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के स्टार बॉलर कगिसो रबाडा ने कमाल कर दिया है. WTC Final 2025 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपाती हुई बॉलिंग का नजारा पेश किया. 5 विकेट लेकर उन्होंने 4 बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए जानते हैं डिटेल में…

WTC Final 2025: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में WTC 2025 का फाइनल मुकाबला चल रहा है. पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा था. कुल 14 विकेट गिरे, जिसमें से 12 तेज गेंदबाजों ने निकाले. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने कहर बरपाया और 5 विकेट निकालकर कंगारू टीम को 212 रनों पर रोक दिया. रबाडा ने इस खतरनाक गेंदबाजी के चलते रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. उन्होंने 15.4 ओवरों में 51 रन देकर 5 शिकार किए और 4 खास रिकॉर्ड बना दिए. आइए जानते हैं…
– 129 innings.
– 332 wickets.
– 21.82 average.
– 3.34 economy.
– 17 five wicket haul.
KAGISO RABADA – AN ICON 👑 pic.twitter.com/ahQFAPRBC0---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 11, 2025
1. पहला रिकॉर्ड
कगिसो रबाडा लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 5 विकेट निकाले. वो एलन डोनाल्ड और मखाया एंटिनी के बाद लॉर्ड्स में एक से ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं.
2. दूसरा रिकॉर्ड
रबाडा अब WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह के बराबर आ गए हैं. दोनों दिग्गजों के नाम 156 विकेट हो चुके हैं. दूसरी पारी में 1 विकेट लेते ही वो बुमराह को पीछे छोड़ देंगे.
3. तीसरा रिकॉर्ड
कगिसो रबाडा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के केवल दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं. उनसे पहले ये कमाल न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन कर चुके हैं, जिन्होंने WTC Final 2021 में भारत के खिलाफ 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
4. चौथा रिकॉर्ड
रबाडा अब टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन चुके हैं. इस मामले में उन्होंने डोनाल्ड को पीछे छोड़ा और चौथे पायदान पर कब्जा किया. रबाडा टेस्ट में अब तक 331 विकेट झटक चुके हैं, जबकि डोनाल्ड ने टेस्ट करियर में 330 शिकार किए थे.
Do you think Kagiso Rabada can go past Dale Steyn’s record?
— Cricketism (@MidnightMusinng) June 12, 2025
I think he can. He’s just 30 #WTCFinal #WTC2025 #AUSvsSA #wtc2025final pic.twitter.com/Pn0dRZlVfF
मैच का हाल….
अगर मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया 212 रनों पर सिमट गई थी. कंगारू टीम के लिए ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 5 जबकि के लिए मोर्को जानसेन ने 3 शिकार किए. फिलहाल अफ्रीकी टीम बैटिंग कर रही है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक उसे 43 रनों पर 4 विकेट गिर चुके थे. अफ्रीकी टीम 169 रन पीछे है. आज दूसरे दिन का खेल शुरू होगा.
ये पढ़ें: KKR फ्रेंचाइजी ने किया नए कप्तान का ऐलान, वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को सौंपी कमान