WTC Final 2025: ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि…’, रिकॉर्ड पारी खेल भी क्यों निराश हुए Steve Smith
WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में स्टीव स्मिथ का बल्ला गरजता हुआ नजर आया. उन्होंने 66 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद भी वो खुश नजर नहीं आए. क्या है इसकी वजह आइए जानते हैं.

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए जिसमें स्टीव स्मिथ ने टीम के लिए 66 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेली गई इस पारी से उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन इसके बाद भी वो इस प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए. ऐसा क्यों है आइए आपको भी बताते हैं.
मार्करम का शिकार बने स्मिथ
स्टीव स्मिथ फाइनल की पहली पारी में बेहतरीन लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. साउथ अफ्रीका का कोई भी प्रमुख गेंदबाज उनको आउट करने में कामयाब हो पा रहा था. तभी कप्तान बवुमा ने ये जिम्मेदार पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज एडन मार्करम को सौंपी. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ को स्लिप में कैच करवा दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की संभलती हुई पारी एक बार फिर से बिखर गई.
Let's watch the epic battle between Steve Smith and Sir Aiden Markrampic.twitter.com/Of4zifsowP
— Silme (@silme47) June 11, 2025
आउट होने से निराश हुए स्मिथ
लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करने को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा, “मुझे वहां अच्छा लग रहा था. लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करने में मुझे मजा आता है. जब तक मैं वहां था मैंने अपना समय अच्छे से बिताया लेकिन अंत में दुर्भाग्य से कुछ चीजें वहीं छूट गईं. आमतौर पर मैं पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज को इस मैदान पर डाउन द स्लोप निक (एज) नहीं देता हूं. मुझे अभी भी खुद पर यकीन नहीं हो रहा कि मैंने ये कैसे कर दिया.”
WELL PLAYED, STEVE SMITH. 🫡
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 11, 2025
Australia at one point 46/3 and he smashed 66 runs from 112 balls including 10 fours against South Africa in the WTC Final – A Top Class Knock by Smith. pic.twitter.com/F4Hq22pL4n
स्मिथ ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इस पारी में स्मिथ 51 रन पूरा करते ही लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज वॉरेन बर्डस्ले को पीछे छोड़ा. स्मिथ के नाम लॉर्ड्स के मैदान पर अब 591 रन हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं. इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. 23 टेस्ट मैचों में वो 18 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं. आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में ये स्मिथ का सातवां अर्धशतक रहा और वो इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़िए- KKR फ्रेंचाइजी ने किया नए कप्तान का ऐलान, वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को सौंपी कमान