WTC Final 2025: लॉर्ड्स में इतना बड़ा टोटल भी हुआ है चेज, 41 साल पहले जैसा कमाल कर पाएगी ‘बावुमा ब्रिगेड’?
WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका को अगर ये खिताब अपने नाम करना है तो पूरी टीम को इसके लिए खड़ा होना पड़ेगा. साल 2004 के बाद से अब तक लॉर्ड्स के मैदान पर 200+ का टारगेट चेज नहीं हुआ है. यहां देखिए इस मैदान पर 3 सबसे बड़े रन चेज

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. 11 जून से शुरू हुए इस मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. मैच अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है और सभी की निगाहें नतीजें की तरफ हैं. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के पास इस मैच में 218 रनों की बढ़त हो गई है और टीम के 2 विकेट बाकी हैं. साउथ अफ्रीका की टीम जितनी जल्दी ये दो विकेट चटकाकर लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी उतनी ही टीम को जीतने की उम्मीद ज्यादा रहेगी. फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि जिस तरह से पिच अभी तक तेज गेंदबाजों के साथ नजर आई है उसे देखते हुए ये लक्ष्य काफी बड़ा नजर आ रहा है. बावुमा ब्रिगेड के लिए ये रन चेज आसान नहीं होगा लेकिन ऐसा भी नहीं कहा जा सकता कि नामुमकिन है क्योंकि इतिहास गवाह है कि लॉर्ड्स के मैदान पर इससे भी कहीं ज्यादा बड़े रन चेज हुए हैं.
🚨 ONLY ONCE 200+ TARGET HAS BEEN CHASED DOWN AT LORD'S IN TEST CRICKET SINCE 2005 🤯 pic.twitter.com/kl4Lf5Hbuw
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) June 12, 2025
लॉर्ड्स के सबसे सफल रन चेज
साल 1984 में वेस्टइंडीज की टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रचते हुए मैदान के सबसे बड़े रन चेज को अंजाम दिया था. 344 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में टीम को कोई परेशानी नहीं हुई थी और महज एक विकेट खोकर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने भी चौथी पारी में 282 रनों के लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की थी. ये लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा सबसे सफल रन चेज रहा है. इस मैदान पर तीसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज भी इंग्लैंड के नाम ही है. साल 2022 में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 279 का टारगेट चेज हुआ था. साल 2004 के बाद से ऐसा केवल एक बार ही हुआ जब लॉर्ड्स के मैदान पर 200+ का टारगेट चेज हुआ हो.
From 73/7 to 144/8, that's the comeback we always see from Australian tail-enders & these runs will surely hurt South Africa when they come out to chase
👉🏻200+ runs has only been chased down 4 times at Lord's & the last one was in 2005 #AUSvsSA #WTCFinal pic.twitter.com/t2Df1lmCIB---Advertisement---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 13, 2025
कितने रन चेज कर सकती है ‘बावुमा ब्रिगेड’?
तीसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल स्टार्क और लियोन क्रीज पर टिके हुए हैं. तीसरे दिन का खेल जब शुरू होगा तो साउथ अफ्रीका की नजरें इन दोनों को जल्द पवेलियन भेजने पर होंगी. पहली पारी में बेडिंघम और बवुमा को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आया था. अगर साउथ अफ्रीका को अपने 27 साल के सूखे को खत्म करना है तो इस पारी सभी खिलाड़ियों को पूरी जान झोंकनी होगी.
ये भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?