---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC Final 2025: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव तय! कप्तान कमिंस ने दिए संकेत

WTC Final 2025 में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका से 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने नए सर्कल को नई टीम तैयार करने का मौका बताया और ख्वाजा, हेजलवुड व लाबुशेन की फॉर्म पर चिंता जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

Australia Team

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से मिली 5 विकेट की हार ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया है. बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी कंगारू टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई. साउथ अफ्रीका ने एडेन मारक्रम के शतक और कगिसो रबाड़ा की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर 27 साल का ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया.

बड़े बदलाव की ओर इशारा कर गए कमिंस

इस हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में संभावित बदलावों के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि नई डब्ल्यूटीसी साइकल की शुरुआत एक नई टीम तैयार करने का मौका हो सकता है. उनके मुताबिक, टीम को दोबारा खड़ा करने का सही समय है और अगले दो साल के लक्ष्य को ध्यान में रखकर रणनीति तैयार की जाएगी.

पुराने खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का विषय

कमिंस ने माना कि उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और जॉश हेजलवुड की हालिया टेस्ट फॉर्म चिंता का कारण है. वहीं, स्टीव स्मिथ फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब अगली डब्ल्यूटीसी साइकल (2025-27) की शुरुआत वेस्ट इंडीज के खिलाफ करनी है, जहां इससे पहले चयन को लेकर विचार-विमर्श होगा.

---Advertisement---

कमिंस ने किन खिलाड़ियों के नाम लिए?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस ने कहा, ‘हमारे पास वेस्ट इंडीज टेस्ट से पहले लगभग दो हफ्ते का समय है. मैं और सेलेक्टर्स साथ बैठकर अगले कदम तय करेंगे.’ उन्होंने बताया कि सैम कोंस्टस, स्कॉट बॉलैंड और जॉश इंग्लिस जैसे नाम चयन के दायरे में हैं और उन्हें गंभीरता से देखा जाएगा.

ख्वाजा के भविष्य पर संशय, लेकिन किया बचाव

डब्ल्यूटीसी फाइनल में फ्लॉप रहे अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि कमिंस ने ख्वाजा का बचाव करते हुए कहा, ‘श्रीलंका सीरीज से पहले भी ऐसा माहौल था लेकिन ख्वाजा ने दोहरा शतक जड़कर आलोचकों को जवाब दिया था. अभी कुछ भी तय करना जल्दबाजी होगी.’

ये भी पढ़ें:- WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका की जीत पर भावुक हुआ ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड चैंपियन कप्तान, SA की अगली ICC ट्रॉफी जीत की कर दी भविष्यवाणी!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.