WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से क्रिकेट फैंस सवाल उठ रहा है कि कौन सी टीम ज्यादा दमदार है. ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभव का खजाना है, उनके कई खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल चुके हैं और टीम ने 13 में से 10 ICC फाइनल जीते हैं. स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज मैच विजेताओं से भरी यह टीम पेपर पर ज्यादा मजबूत दिखती है.
वहीं, साउथ अफ्रीका ने लगातार सात मैच जीतकर पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. कप्तान टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है, जो उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है. हालांकि उनके पास ऑस्ट्रेलिया जैसा फाइनल खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म और जीत की भूख उन्हें एक खतरनाक प्रतिद्वंद्वी बनाती है. व्यक्तिगत खिलाड़ियों के आंकड़ों को देखें तो कुछ मामलों में साउथ अफ्रीका भले ही पीछे हो, लेकिन उनके युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा साबित कर चुके हैं. देखें वीडियो..
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड में Team India के प्रैक्टिस सेशन में बदल रहा माहौल, कप्तान गिल की दिखी सीरीज के लिए तैयारी