---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC Final में फ्लॉप हुआ ‘भारत का दुश्मन’, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में बत्ती गुल

WTC Final 2025: लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. हेड ने दोनों पारियों में सिर्फ 20 रन ही बना सके.

Travis Head
Travis Head

WTC Final 2025: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर खिताब जीतने की पूरी कोशिश में है. इस खिताबी मुकाबले में सबकी नजरें एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर थीं, जिन्होंने पहले भारत को दो आईसीसी टूर्नामेंट्स में चोट दी थी. साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 20 रन ही बना सके.

WTC फाइनल में फेल रहे ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने WTC फाइनल 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक ठोका था और अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीताया था, लेकिन इस बार उनका बल्ला एकदम खमोश रहा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड से काफी उम्मीदें थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे उनकी एक न चली.

---Advertisement---

हेड दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 20 रन बना पाए. पहली पारी में हेड 11 रन बनाकर मार्को जेनसन का शिकार बने थे, जबकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 9 रन बनाकर वियान मुल्डर की गेंद पर आउट हुए. मुल्डर की गेंद पर हेड चारों खाने चित्त हो गए.

पहली पारी में 212 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. मैच के पहले दिन टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भी दम दिखाया और साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दी. ऑस्ट्रेलिया की वापसी में उनके कप्तान पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई. कमिंस ने 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 138 रन पर ही समेट दिया.

दूसरी पारी में भी हालत पतली

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में अफ्रीकी गेंदबाजों ने फिर से दम दिखाया. रबाडा ने ख्वाजा और ग्रीन को जल्दी चलता किया, वहीं लुंगी एंगिडी ने तीन विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी. ट्रेविस हेड को इस बार मुल्डर ने पवेलियन भेजा. सिर्फ मार्नस लाबुशेन (22) और स्टीव स्मिथ (13) ही दहाई का आंकड़ा छू सके. 74 के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया अपने 7 विकेट खो चुका था.

ये भी पढ़ें- MLC 2025 Live Streaming: भारत में कब, कहां और कैसे देखें मेजर लीग क्रिकेट के लाइव मैच? जानिए पूरी डिटेल्स

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.