WTC Final: रोमांचक मोड़ पर पहुंची खिताबी जंग, दूसरे दिन भी गेंदबाजों ने बरपाया कहर
WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर 144 रन बना लिए हैं और उसे कुल 218 रन की बढ़त मिल गई है.

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है.
दूसरे दिन (12 जून) का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं और कंगारू टीम को 218 रनों की बढ़त मिल गई है. फिलहाल क्रीज पर नाथन लायन 1 रन और मिचेल स्टार्क 16 रन बनाकर डटे हुए हैं.
दूसरे दिन भी गेंदबाजों ने बरपाया कहर
WTC फाइनल के पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया और पूरे 14 विकेट गिरे, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प हो चुका है. साउथ अफ्रीका की पहली पारी लंच के बाद सिर्फ 138 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे और उसे 74 रनों की बढ़त मिली थी.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. उस्मान ख्वाजा सिर्फ 6 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने. इसके बाद रबाडा ने कैमरन ग्रीन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. तीसरे विकेट के रूप में मार्नस लाबुशेन आउट हुए, जिन्हें मार्को जानसेन ने 22 रन पर चलता किया. स्टीव स्मिथ (13 रन) को लुंगी एनगिडी ने आउट कर अफ्रीका को चौथी सफलता दिलाई.
Australia extend their lead past 200 despite South Africa's strikes to leave the #WTC25 Final evenly poised 🔥#SAvAUS
— ICC (@ICC) June 12, 2025
How the game panned out today ➡️ https://t.co/BZICeC71OJ pic.twitter.com/gDRMdPhH6V
ट्रेविस हेड का नहीं चला बल्ला
पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले ब्यू वेबस्टर इस बार सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें एनगिडी ने एलबीडब्ल्यू किया. फिर वियान मुल्डर ने ट्रेविस हेड (9 रन) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की हालत और खराब कर दी. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस भी कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर एनगिडी का तीसरा शिकार बने. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने आठवें विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी करके पारी को संभाला.
कैरी ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 43 रन बनाए, लेकिन रबाडा ने उन्हें आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन में साउथ अफ्रीका को कितना बड़ा टारगेट दे पाता है.
Australia captain Pat Cummins opens up on a breathtaking display and a special milestone during the #WTC25 Final 🗣️https://t.co/pEqXkwiSe0
— ICC (@ICC) June 12, 2025
ये भी पढ़ें- WTC Final में फ्लॉप हुआ ‘भारत का दुश्मन’, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में बत्ती गुल