WTC Final 2025: लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में आज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल शुरू हो गया. जहां पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके बाद मैदान पर कगिसो रबाडा का जलवा देखने को मिला. जिनके आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के होश उड़ गए.
KAGISO RABADA MADNESS IN WTC FINAL 🥶 pic.twitter.com/elPyq5ApzQ
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 11, 2025
कगिसो रबाडा गेंद के साथ छाए
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 ओवर तक सधी हुई शुरुआत करते हुए नजर आ रही थी. 7वें ओवर में कगिसो रबाडा ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रबाडा ने कैमरून ग्रीन को भी पवेलियन भेज दिया. 1 ही ओवर में 2 बड़े झटके लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में आ गई. मुकाबले की पहली गेंद से ही कगिसो रबाडा अपने पूरे रंग में नजर आए. उन्होंने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 6 ओवर फेंके हैं. जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट झटके हैं. इस दौरान कुल 4 ओवर मेडन डाले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 1 या 2 नहीं कुल 4 भारतीय टीमें पहुंची इंग्लैंड, खेले जाएंगे कुल 22 मुकाबले
मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
शुरुआती झटके लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने संभालने का प्रयास किया. सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 17 रन बनाए. वो मैदान पर सेट नजर आ रहे थे, लेकिन उन्हें भी मार्को यानसेन ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए हैं. फिलहाल स्टीव स्मिथ 18 रन तो वहीं ट्रेविस हेड 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की टीम मुकाबले में आगे नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘कोहली की कमी खलेगी…’ इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ने टीम इंडिया पर दिया चौंकाने वाला बयान