---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC फाइनल में सिर्फ 2 दिन के खेल के बाद विवादों में आई लॉर्ड्स की पिच, दिग्गज ने पूछे गंभीर सवाल !

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स की ऐतिहासिक पिच इस बार सवालों के घेरे में है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सिर्फ दो दिन में 28 विकेट गिर चुके हैं. कोई रोमांच की बात कर रहा है, तो कोई पिच पर सवाल उठा रहा है. भारतीय क्रिकेट दिग्गज ने भी लॉर्ड्स की पिच पर सवाल उठाए हैं.

WTC Final 2025
WTC Final 2025

WTC Final 2025 के लिए ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जो पिच तैयार की गई, वो क्रिकेट से ज़्यादा अब सवालों के घेरे में आ गई है. दो दिन के खेल में 28 विकेट गिर जाना किसी भी टेस्ट मैच में असामान्य माना जाता है. हैरानी नहीं कि WTC की बादशाहत की खिताबी लड़ाई भी विवादों में है, जिसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गंभीर सवाल उठा दिए हैं.

‘अगर ऐसा भारत में होता तो…’

आकाश चोपड़ा ने अपनी नाराज़गी साफ शब्दों में जाहिर की है. आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘अगर दो दिन में भारत में इतने विकेट गिरते तो पूरी वेस्टर्न मीडिया पिच को कोस रही होती. कहा जाता कि भारत टेस्ट क्रिकेट को खत्म कर रहा है.’ सिर्फ इतना नहीं आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड की पिच को ‘स्पोर्टिंग’ बताने की दोहरी सोच पर भी तंज कसा. आकाश ने कहा, ‘इसी को जब लॉर्ड्स में कहा जाता है, तो ये ‘बेहतर गेंदबाज़ी के लिए मददगार’ बन जाता है.’

---Advertisement---

क्या वाकई दोष पिच का है?

गौरतलब है कि WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 212 रन बनाकर आउट हुई, फिर साउथ अफ्रीका भी 138 पर ढेर हो गई. हालांकि लगा कि ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में कुछ बेहतर करेगी, लेकिन टीम ने 73 रन पर फिर 7 विकेट गंवा दिए. हालांकि एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने 61 रनों की साझेदारी कर टीम को 144 तक पहुंचाया. लेकिन फिर भी दिन का खेल होते-होते ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 8 विकेट गंवा चुकी थी.

---Advertisement---

तीसरा दिन – तय करेगा नायक कौन

वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के पास 218 रनों की बढ़त है और अभी भी उसके दूसरी पारी में दो विकेट बचे हैं. तीसरे दिन अगर साउथ अफ्रीका जल्दी ऑस्ट्रेलिया को समेटने में सफल होती है, तो लक्ष्य हासिल करना उतना भी असंभव नहीं होगा, बशर्ते पिच बल्लेबाज़ों का थोड़ा साथ दे दे. लेकिन लॉर्ड्स के इतिहास में चौथी पारी में ऐसा होना इतना भी आसान नहीं. कुल मिलाकर सवाल लॉर्ड्स की पिच पर हैं जहां तीसरे दिन ही WTC फाइनल का नतीजा निकलता दिख रहा है. बहस अब ये बनती जा रही है कि क्या WTC Final जैसे बड़े मुकाबले के लिए ऐसी पिच तैयार करना सही था?

ये भी पढ़िए- WTC Final 2025: लॉर्ड्स में इतना बड़ा टोटल भी हुआ है चेज, 41 साल पहले जैसा कमाल कर पाएगी ‘बावुमा ब्रिगेड’?

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.