WTC Final 2025: टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया टीम की एक समस्या पिछले 17 महीनों से खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ये प्रॉब्लम है उस्मान ख्वाजा के जोड़ीदार की. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 17 महीनों में उनके साथ 5 खिलाड़ी आजमाए, लेकिन कोई भी फिट नहीं हो सका. 4 खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने WTC Final 2025 में ख्वाजा को 5वां पार्टनर दिया था. ये कोई और नहीं बल्कि मार्नस लाबुशेन थे, जो आए और महज 17 रन बनाकर चलते बने. उन्हें मार्को जानसेन ने आउट किया.
आपको जानकर हैरानी होगा कि जब से बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर ने संन्यास लिया है तब से ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल तक 12 टेस्ट खेल चुका है. इस सफर में ख्वाजा के साथ 5 बैटर ओपनिंग में आजमाए गए. लेकिन कोई भी सफल नहीं हुआ. यह साबित करता है डेविड वॉर्नर के जाने के बाद से अभी तक उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं मिला है. कंगारू टीम को अभी भी टेस्ट ओपनर की तलाश है.
New Batting Position, Same Old Problems For Marnus Labuschagne 😕
— Cricket.com (@weRcricket) June 11, 2025
Before the final, Marnus averaged a mere 21.94 across his previous 12 Tests 😲
Anirudh ✍️ on Marnus' struggle in Test Cricket in the recent times and details down his weakness ⏬https://t.co/IN05IAbDEd
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ स्मिथ बने थे जोड़ीदार
दरअसल, बाएं हाथ के दिग्गज बैटर डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2024 में सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. इसके बाद कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में स्टीव स्मिथ से ओपनिंग कराई थी. उन्होंने ख्वाजा के साथ मिलकर दोनों सीरीज के 4 मैचों में पारी का आगाज किया था.
Double strike from Marco Jansen as he picked up Marnus Labuschagne and Kyle Verreynne !! 🔥#WTCFinal #WTC2025 #AUSvSA
— Cricketism (@MidnightMusinng) June 11, 2025
pic.twitter.com/xk2G6obuS5
भारत के लिए आजमाए थे 2 युवा खिलाड़ी
इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 2 युवा बैटर्स को ख्वाजा का जोड़ीदार बनाया. पहले 3 टेस्ट में नाथन मैक्स्वीनी ने ओपनिंग की, फिर आखिर के 2 मैचों में सैम कॉन्स्टस को आजमाया गया था. यह दोनों भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. इस तरह डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट की तलाश जारी रही.
श्रीलंका के खिलाफ ट्रेविस हेड ने की थी ओपनिंग
टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद कंगारू टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी. जहां 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड नए ओपनर बने थे. लेकिन शायद कप्तान पैट कमिंस को यह जोड़ी भी पसंद नहीं आई और उन्होंने WTC Final 2025 में 5वें नंबर पर बैटर लाबुशेन को ख्वाजा के साथी के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल किया, जो पहली पारी में फ्लॉप रहे हैं.
ये भी पढ़ें: WTC final 2025: स्टीव स्मिथ का बड़ा धमाका, इस मामले में कर ली रिकी पोंटिंग की बराबरी, नंबर 1 पर RO-KO का कब्जा
ICC Ranking: तिलक वर्मा को मिला बड़ा फायदा, सूर्या की रैंकिंग में गिरावट, जानें ताजा अपडेट्स