WTC Final 2025: लॉर्ड्स के ‘किंग’ बने पैट कमिंस, तोड़ दिया 43 साल पुराना ये महारिकॉर्ड, बुमराह भी पीछे छूटे
WTC Final 2025, Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है. वो इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स के असली किंग बने हैं. यहां उन्होंने बतौर कप्तान बॉलिंग में सबसे बढ़िया स्पेल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

WTC Final 2025, Pat Cummins: इन दिनों लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जा रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने -सामने हैं. इस मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने प्रोटियाज टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने पूरी अफ्रीकी टीम महज 138 रन पर सिमट गई. कमिंस ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहली पारी में 6 विकेट लिए और इतिहास रच दिया.
पैट कमिंस ने 18.1 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट चटकाए. यह उनके करियर का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन भी है. कमिंस ने इस ऐतिहासिक स्पेल के दम पर लॉर्ड्स में कप्तान के तौर पर टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के बॉब विलिस का 1982 में बनाया रिकॉर्ड तोड़ा. कमिंस अब लॉर्ड्स में कप्तान के तौर पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Pat Cummins writes his name in Lord's history ✨ pic.twitter.com/vSbBg40Mk8
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 12, 2025
लॉर्ड्स में कप्तान के तौर पर एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा
- पैट कमिंस-28 रन देकर 6 विकेट (2025)
- बॉब विलिस- 101 रन देकर 6 विकेट (1982)
- गबी एलन- 35 रन देकर 6 विकेट (1936)
- गबी एलन- 43 रन देकर 5 विकेट (1936)
- डेनियल विटोरी – 69 रन देकर 5 विकेट (2008)
बुमराह का रिकॉर्ड भी तोड़ा
पैट कमिंस ने कमिंस ने WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. वो इस चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. बुमराह के नाम 77 शिकार हैं, जबकि कमिंस 79 विकटों के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेने का कमाल किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका को 138 रनों पर रोक दिया. पैट कमिंस ने 6 शिकार किए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 41 रनों पर 2 विकेट खो चुकी है. अभी उसके पास 115 रनों की लीड है. दूसरे दिन का तीसरा सेशन चल रहा है.
ये भी पढ़ें: WTC Final में पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज
WTC Final में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 खिलाड़ी, स्टीव स्मिथ ने बने किंग