WTC Final में पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज
WTC Final: लॉर्ड्स में जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.

WTC Final 2025, Pat Cummins Records: लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है. कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. कमिंस ने 6 विकेट लेकर प्रोटियाज टीम को चारों खाने चित कर दिया और WTC फाइनल में 6 विकेट हॉल लेने वाले पहले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
इसके अलावा, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ कमिंस अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 के चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है.
WTC फाइनल में पैट कमिंस का बड़ा कारनामा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस WTC फाइनल में ‘सिक्सर’ यानी 6 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट चटकाए. इसके साथ ही कमिंस 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने इस चक्र में 77 विकेट हासिल किए थे, लेकिन कमिंस अब तक 78 विकेट ले चुके हैं.
🚨 HISTORY BY PAT CUMMINS 🚨
– Pat Cummins becomes the first bowler to take Six-wicket haul in WTC final 🥶 pic.twitter.com/bdp2wBgRBf---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2025
टेस्ट में लगाई विकेटों की ‘ट्रिपल सेंचुरी’
कमिंस ने इस पारी में 6 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए. वे ऐसा कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें गेंदबाज बन गए. साथ ही कप्तान के रूप में वे 9 या उससे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारत के बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया.
इस लिस्ट में पाकिस्तान के इमरान खान (12 बार) और ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनोड (9 बार) ही उनसे आगे हैं. टेस्ट करियर में यह 14वीं बार था जब कमिंस ने एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए. एक समय जब ऑस्ट्रेलिया थोड़ी कमजोर नजर आ रही थी, तब कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को मजबूती से वापसी दिलाई.
The best-ever bowling figures by a captain in a Test at Lord's!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 12, 2025
Simply incredible from Pat Cummins 🤩 pic.twitter.com/e6itwIrDFc
138 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी
बता दें कि, WTC फाइनल के पहले दिन टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 212 रनों पर समेट दिया. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को सिर्फ 138 रन पर ढेर कर दिया. इस दमदार वापसी में कप्तान पैट कमिंस की भूमिका सबसे अहम रही. अब ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की बढ़त मिल गई है.
ये भी पढ़ें- पूरन और क्लासेन सिर्फ शुरूआत, ‘खतरनाक’ भविष्यवाणी हुई सच तो दिग्गजों के संन्यास की लगेगी झड़ी!