WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला बुधवार (11 जून) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जहां डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा, जो पहली बार आईसीसी के इस इवेंट के फाइनल में पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया ने 2023-25 सीजन में भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
साउथ अफ्रीका की टीम दो दशक से ज्यादा से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा की कोशिश होगी की अपनी अगुवाई में साउथ अफ्रीका को ट्रॉफी जिताएं. वहीं कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस एक बार फिर से ट्रॉफी को अपने नाम करने की कोशिश करेंगे. ऐसे में मैच से पहले आइए जानते हैं, कल होने वाले मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन?
दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी
साउथ अफ्रीका टीम की ओर से एडन मारक्रम और रयान रिकेल्टन ओपनिंग जोड़ी के रूप में पारी का आगाज करने के लिए आ सकते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास को ये जिम्मेदारी मिल सकती है. दोनों टीमें तीन-तीन तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकती है.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडन मारक्रम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), काइल वेरिन (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, डेन पैटरसन, केशव महाराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें:- WTC Final 2025: लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भी टीम के लिए आसान नहीं जीत, बांगर ने कह दी बड़ी बात