---Advertisement---

 
क्रिकेट

रिकी पोंटिंग ने इस 25 साल के खिलाड़ी को बताया भविष्य का बेस्ट ऑलराउंडर, WTC Final गेंद से मचाया धमाल

WTC Final: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बीच रिकी पोंटिंग ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. पोंटिंग ने अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसन को भविष्य का बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ी भी बताया है.

Marco Jansen
Marco Jansen

WTC Final 2025: लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े खिताब के लिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है. इस खिताबी जंग पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हैं.

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने साउथ अफ्रीका एक खिलाड़ी को भविष्य का बेस्ट ऑलराउंडर बताया है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने WTC फाइनल में भी गेंद से धमाल मचाया है और चार कंगारुओं को अपना शिकार बनाया है.

---Advertisement---

ये खिलाड़ी बनेगा नंबर-1 ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को भविष्य का बेस्ट ऑलराउंडर बताया है. पोंटिंग का कहना है कि आने वाले सालों में जेनसन दुनिया के टॉप टेस्ट ऑलराउंडर्स में गिने जाएंगे. WTC फाइनल के पहले दिन के बाद पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत में कहा, “मार्को बेहद शांत नेचर का है. उसका दिन अच्छा हो या बुरा, वो एक जैसा रहता है. दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान यानसन को उंगली में चोट लगी थी, इसके बावजूद वह जल्दी ही गेंदबाजी के लिए लौट आए और मार्नश लाबुशेन का अहम विकेट भी हासिल किया.

पोंटिंग ने आगे कहा, “इससे साफ पता चलता है कि चोट के बावजूद यानसन ने हार नहीं मानी और अपना पूरा ध्यान इस मुकाबले पर लगाकर रखा. यानसन मानसिक तौर पर काफी मजबूत खिलाड़ी हैं और मैदान पर उतरने के साथ वह अपना 100 फीसदी देने का लगातार प्रयास करते हैं. वह अभी काफी युवा हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले सालों में यानसन टेस्ट फॉर्मेट के बेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर्स में से एक होंगे.”

---Advertisement---

उनके साथ काम करके अच्छा लगा – पोंटिंग

पोंटिंग ने हाल ही में आईपीएल 2025 में जेनसन के साथ कोचिंग के दौरान उन्हें करीब से देखा और तभी समझ गए थे कि ये लड़का खास है. पंजाब किंग्स की तरफ से उन्होंने पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाया, लगातार विकेट चटकाए और जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दिया. भारत में उनके इस प्रदर्शन ने रिकी पोंटिंग को और भी इंप्रेस कर दिया. उन्होंने कहा, “मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा है. वो बेहद टैलेंटेड है और आगे चलकर बड़ी ऊंचाइयों तक जाएगा.”

हालांकि, रबाडा ने लॉर्ड्स में 5 विकेट लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, लेकिन जेनसन की परफॉर्मेंस भी शानदार रही. उन्होंने 14 ओवर में सिर्फ 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए और सबसे खास बात उन्होंने मार्नस लैबुशेन और ट्रैविस हेड जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

ये भी पढ़ें- WTC Final 2025: मिचेल स्टार्क की नाबाद पारी ने ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबारा, खास क्लब में हुई एंट्री

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.