WTC Final 2025: रिकी पोंटिंग ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की Playing 11, ओपनिंग में दिया चौंकाने वाला नाम
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले WTC Final के लिए रिकी पोंटिंग ने कंगारू टीम की प्लेइंग 11 चुनी है. उन्होंने ओपनिंग में उस्मान ख्वाजा के साथ एक हैरान करने वाला नाम रखा है. आइए जानते हैं…

WTC Final 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 3 जून को फाइनल होना है. आरसीबी फाइनल में एंट्री कर चुकी है. दूसरी टीम मुंबई इंडियंस या फिर पंजाब किंग्स हो सकती है. इस टूर्नामेंट के ठीक बाद 11 जून को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final 2025 होना है. इस महामुकाबले के लिए आईसीसी हॉल ऑफ फेमर और ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है.
रिकी पोंटिंग ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि मर्नस लाबुशेन को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. पोंटिंग का मानना है कि लाबुशेन को नंबर 3 से ओपनिंग के लिए ऊपर लाने से टीम को फायदा होगा. हालांकि उन्होंने ये भी माना कि लाबुशेन का हालिया फॉर्म उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. वह काउंटी क्रिकेट में भी प्रभाव नहीं छोड़ सके. इसके बावजूद पोंटिंग को लगता है कि चयनकर्ता लाबुशेन पर भरोसा बनाए रखेंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले WTC फाइनल के दौरान डेविड वॉर्नर के साथ किया था.
On #TheICCReview, Ricky Ponting put on the selector’s hat and picked his Australia XI for the #WTC25 Final 📝
— ICC (@ICC) May 30, 2025
Would you make any changes? 👀
✍️: https://t.co/GnThEGjRXj pic.twitter.com/uyzBzsNjb5
लाबुशेन को लेकर रिकी पोंटिंग ने कहा ‘मुझे लगता है कि टीम इस साइकिल को उन्हीं खिलाड़ियों के साथ पूरा करना चाहेगी, जो इस प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं. लाबुशेन को मौका दिया जाएगा, लेकिन यह फैसला कितना सही है, यह समय बताएगा.’पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी डिपार्टमेंट पर भी राय दी. उन्होंने कहा कि स्कॉट बोलैंड ने जब भी मौका मिला शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अगर जोश हेजलवुड पूरी तरह फिट हैं तो वह प्लेइंग 11 में शामिल होंगे.
कैट कमिंस हैं टीम के कप्तान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दिनों WTC फाइनल के लिए 15 खिलाड़ियों की मजबूत टीम का ऐलान किया था. जिसकी कमान पैट कमिंस के हाथों में है. टीम में कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है. हालांकि फाइनल की प्लेइंग XI को लेकर अंतिम फैसला टीम के लंदन पहुंचने और परिस्थितियों को देखने के बाद लिया जाएगा.
WTC Final 2025 के लिए रिकी पोंटिंग ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
1. उस्मान ख्वाजा, 2. मार्नस लाबुशेन, 3. कैमरून ग्रीन, 4. स्टीव स्मिथ, 5. ट्रैविस हेड, 6. ब्यू वेबस्टर, 7. एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), 8. पैट कमिंस (कप्तान), 9. मिशेल स्टार्क, 10. नाथन लियोन, 11. जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर मुकाबले में ऐसी दिख सकती है GT की प्लेइंग 11, ये 5 खिलाड़ी बनेंगे MI के लिए खतरा!