---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने रच दिया इतिहास, स्मिथ का नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता और 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. इस हार के साथ स्टीव स्मिथ दो ICC फाइनल हारने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए, जिससे उनके करियर पर एक नया धब्बा जुड़ गया. पढ़ें पूरी खबर..

Smith

WTC Final 2025: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास का नया अध्याय लिखा. पहली बार WTC फाइनल में पहुंची अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को 5 विकेट से हराकर न केवल पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, बल्कि 27 साल के लंबे इंतजार को भी खत्म कर दिया.

स्मिथ गंवा चुके हैं दो आईसीसी फाइनल मैच

लेकिन जहां एक ओर साउथ अफ्रीका के लिए यह ऐतिहासिक दिन था, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए यह मुकाबला एक कड़वी याद बन गया. इस हार के साथ स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जो दो आईसीसी फाइनल गंवा चुके हैं. इससे पहले वे 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी हार का हिस्सा रह चुके थे.

WTC Final 2025 के तीसरे दिन चोटिल हुए स्मिथ

इस मैच में स्मिथ की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं. तीसरे दिन फील्डिंग करते वक्त उन्हें उंगली में गंभीर चोट लगी और उन्हें मैदान छोड़कर अस्पताल जाना पड़ा. चौथे दिन वे मैदान पर नजर नहीं आए, जिससे ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग और रणनीति दोनों पर असर पड़ा.

---Advertisement---

15 साल में पहली बार मिली हार

आईसीसी फाइनल्स में आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका के जुनून और जज्बे के आगे कंगारू टीम की एक न चली. यह 15 साल बाद पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया किसी आईसीसी फाइनल मुकाबले में हार का स्वाद चख रही है.

ये भी पढ़ें:- WTC Final 2025: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव तय! कप्तान कमिंस ने दिए संकेत

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.