WTC Final 2025: लॉर्ड्स में स्टीव स्मिथ रच सकते हैं इतिहास, खतरे में दो दिग्गजों का रिकॉर्ड
WTC 2025 फाइनल में स्टीव स्मिथ के पास लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका है. अगर वह 40 रन बनाते हैं तो डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और 60 रन बनाकर गैरी सोबर्स को पछाड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. स्मिथ अब तक लॉर्ड्स में 512 रन बना चुके हैं.

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 जून से क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें मजबूत हैं और एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार फोकस ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर रहेगा. क्योंकि स्मिथ के पास इस मैच में दो दिग्गज क्रिकेटरों के रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा.
स्मिथ तोड़ सकते हैं ब्रैडमैन और सोबर्स का रिकॉर्ड
इस मुकाबले में अगर स्टीव स्मिथ 40 रन बनाते हैं तो वह डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे. ब्रैडमैन ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के लिए 551 टेस्ट रन बनाए थे, जबकि स्मिथ अब तक इसी मैदान पर 512 रन बना चुके हैं. स्मिथ का लॉर्ड्स में प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 4 टेस्ट में 73.14 की औसत से ये रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड भी खतरे में
स्मिथ अगर WTC फाइनल में 60 रन बना लेते हैं, तो वह लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स के नाम है, जिन्होंने 571 रन बनाए थे. सोबर्स ने लॉर्ड्स में 5 टेस्ट में 2 शतक और 2 अर्धशतक के साथ यह आंकड़ा छुआ था.
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 5 विदेशी प्लेयर
- गैरी सोबर्स – 571
- डॉन ब्रैडमैन – 551
- शिवनारायण चंद्रपॉल – 512
- स्टीव स्मिथ – 512
- दिलीप वेंगसरकर – 508
स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर
अब तक स्टीव स्मिथ ने 116 टेस्ट मैचों में 56.74 की शानदार औसत से 10,271 रन बनाए हैं. उनके नाम 36 शतक और 41 अर्धशतक दर्ज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे आगे केवल रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) हैं.
ये भी पढ़ें:- WTC Final में साउथ अफ्रीका के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी, मैथ्यू हेडन ने कर डाली पीटरसन से तुलना