---Advertisement---

WTC Final 2025: लॉर्ड्स में स्टिव स्मिथ के बल्ले से हुई रिकॉर्ड्स की बौछार, पीछे छूटे ‘क्रिकेट के भगवान’

WTC Final 2025: डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी खेलकर ICC नॉकआउट में सातवां 50+ स्कोर पूरा किया और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. साथ ही लॉर्ड्स में 591 रन बनाकर 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए. देखें वीडियो..

Edited By : Vikash Jha |
Share :

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वो कर दिखाया, जो महान सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे WTC 2025 फाइनल में स्मिथ ने 66 रनों की जुझारू पारी खेलते हुए ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में अपना सातवां 50+ स्कोर दर्ज किया. इस शानदार उपलब्धि के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6) को पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (10) हैं. यही नहीं, स्मिथ ने लॉर्ड्स में 591 रन पूरे कर लिए हैं और वॉरेन बार्डस्ले का 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. जहां सचिन तेंदुलकर का जलवा पूरी दुनिया में कायम था, अब स्मिथ उनकी लिगेसी के करीब पहुंचते दिख रहे हैं. देखें वीडियो..

ये भी पढ़ें:- WTC Final 2025: 3 स्टार खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को किया निराश, अनजाने खिलाड़ी ने किया कमाल

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.