---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC Final 2025: इन 5 खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका को बनाया चैंपियन, 27 साल बाद जीता ICC खिताब

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला जीत लिया है. आइए साउथ अफ्रीका के जीत के पांच हीरो और उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

South Africa Win WTC Final

WTC Final 2025: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर आईसीसी खिताब पर कब्जा जमाया. चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी. खेल शुरु होने के कुछ ही देर बाद कप्तान टेम्बा बावुमा बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए. उसके बाद ओपनर एडन मारक्रम ने आखिरी तक पारी को संभाला और टीम को जीत दिला दी. आइए उन 5 खिलाड़ियों को नजर डालते हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की इस जीत में अहम रोल निभाया.

साउथ अफ्रीका के जीत के 5 हीरो

  1. एडन मारक्रम
  2. कगिसो रबाडा
  3. लुंगी एनगिडी
  4. टेम्बा बावुमा
  5. डेविड बेडिंघम

1. एडन मारक्रम

मारक्रम साउथ अफ्रीका की जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. पहली पारी में डक पर आउट होने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में ना सिर्फ शतकीय पारी खेली, बल्कि टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया. 282 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को शुरुआत में ही पहला झटका लगा था. इसके बाद मारक्रम ने एक छोड़ पर मजबूती के साथ खेलते रहे और मैच को अंजाम तक पहुंचाया. हालांकि,जब टीम जीत से 6 रन दूर थी तब वह 136 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

2. कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दोनों पारियों में कमाल का खेल दिखाते हुए. ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड पर ब्रेक लगाया. रबाडा ने पहली पारी में 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों के स्कोर पर रोक दिया था. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए.

---Advertisement---

3. लुंगी एनगिडी

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को पहली पारी में कोई सफलता नहीं मिली थी. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने रबाडा के साथ मिलकर 3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया के रथ का चक्का जाम कर दिया.

4. टेम्बा बावुमा

साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में पहली पारी में 36 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 134 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. टारगेट का पीछा करते हुए बावुमा ने ओपनर मारक्रम के साथ मिलकर तीसरी विकेट के लिए 147 रनों की मजबूत साझेदारी की थी.

5. डेविड बेडिंघम

साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में इन्होंने नाबाद 21 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड दौरे से पहले यशस्वी जायसवाल को मिली कोच की चेतावनी, खास गलती से होगा बचना!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.