---Advertisement---

क्रिकेट

WTC Final में इतिहास रचने उतरेंगे ट्रेविस हेड, विराट कोहली भी छूट जाएंगे पीछे

WTC Final 2025 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. अगर हेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में 182 रन बना लेते हैं, तो वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और ICC की एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे.

Travis Head
Travis Head

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले इस मुकबाले में ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब बचाने उतरेगी, जबकि पहली बार फाइनल में पहुंची अफ्रीकी टीम ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. वहीं, इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं.

हेड को मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में गिना जाता है. 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने 163 रन ठोककर अकेले दम पर मैच पलट दिया था. इस बार भी हेड पर सभी की निगाहें होंगी. हेड ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को फिर से चैंपियन बना सकते हैं, बल्कि उनके पास विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका है.

---Advertisement---

हेड बना सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 हो या पिछला WTC फाइनल हर बार उनका बल्ला गरजा है. अगर इस बार वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 19 रन बना लेते हैं, तो WTC फाइनल्स में 200 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

इसके अलावा, अगर हेड फाइनल में 182 रन बना लेते हैं, तो वो ICC फाइनल्स में कुल 500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. फिलहाल इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 410 रन हैं. यानी अगर हेड 93 रन बना लेते हैं तो वो कोहली को पीछे छोड़ देंगे.

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया के पास इतिहास रचने का मौका

इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकबाले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास भी इतिहास रचने का मौका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराकर और श्रीलंका में सीरीज जीतकर लगातार दूसरी बार फाइलन में जगह बनाई है. अगर कंगारू टीम यह फाइनल जीत जाती है, तो वो दो बार WTC जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. ऑस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सिद्धू ने रोहित को बनाया कप्तान तो भड़के फैंस- जानिए पूरा मामला

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Suryansh Shedge and Musheer Khan
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर का ‘चेला’ बना कप्तान, सरफराज के भाई मुशीर भी दिखाएंगे जलवा, टीम का हुआ ऐलान

मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इसी महीने इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी. युवा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का खास मौका होगा. इस टीम की कमान मुंबई के सूर्यांश शेडगे को सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

View All Shorts