WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जीतने के बाद भी साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर कगीसो रबाडा का गुस्सा फूट पड़ा. लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में नौ विकेट झटकने वाले रबाडा ने मैच के बाद कहा, ‘लोगों ने कहा कि हमने कमजोर टीमों से खेला, ये घटिया बातें थीं. हमने ऑस्ट्रेलिया को हराया और दिखा दिया कि हम इसके हकदार हैं.’ दरअसल, डब्ल्यूटीसी के सफर में साउथ अफ्रीका का मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से नहीं हुआ था, इसी कारण आलोचक टीम की राह पर सवाल उठा रहे थे. कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह जीत उन सभी आलोचकों को करारा जवाब है. रबाडा के मुताबिक, ‘पिछले चार दिन घरेलू क्रिकेट जैसे लगे, हम प्लान और मेहनत से यहां पहुंचे हैं.’ साउथ अफ्रीका ने 12 में से 8 टेस्ट जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी और अब उन्होंने इतिहास रचते हुए 27 साल बाद आईसीसी खिताब पर कब्जा जमाया है.
ये भी पढ़ें:- WTC Final 2025: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव तय! कप्तान कमिंस ने दिए संकेत