WTC Final में होगी करोड़ों की बारिश, खिताब जीतने वाली टीम के लिए जय शाह ने खोल दी ‘तिजोरी’
WTC Final Prize Money: इस बार फाइनल जीतने वाली टीम पर जय शाह और आईसीसी की तरफ से करोड़ों की बारिश होने वाली है. विजेता टीम को जीतने पर पिछली बार की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा राशि दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर

WTC Final Prize Money: 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बार साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा. इसी के साथ इस बार ये मैच जीतने वाली टीम को आईसीसी की तरफ से करोड़ों रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलने वाले हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार प्राइज मनी की अमाउंट दोगुना से भी ज्यादा कर दिया गया है. जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन रहते हुए इस फैसले पर मुहर लगी है. आइए आपको भी डिटेल में बताते हैं कि विजेता और रनर अप टीम को कितनी प्राइज मनी दी जाएगी.
2023 WTC Final Prize money:
Winner – 13.23cr.
Runners Up – 6.61cr.
2025 WTC Final Prize money:
Winner – 30.78cr.
Runners Up – 18.46cr.
SUPERB WORK FROM JAY SHAH LED ICC TO PRIORITISE TEST CRICKET…!!! 🫡 pic.twitter.com/LhRFswq2z1---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2025
विजेता टीम पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश
ताजा अपडेट के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 30.78 करोड़ रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही रनर अप टीम को आईसीसी की तरफ से 18.64 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. साल 2023 में फाइनल जीतने वाली टीम को 13.23 करोड़ रुपये दिए गए थे और रनर अप को 6.61 करोड़ रुपये की राशि मिली थी.
🚨 TEAM INDIA WILL RECEIVE 12.31 CRORES FOR FINISHING AT 3RD IN WTC 2023/25 POINTS TABLE 🚨 pic.twitter.com/YW1kjoHR16
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 15, 2025
टीम इंडिया को भी होगा फायदा
टीम इंडिया भले ही इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई हो लेकिन टीम को आईसीसी की तरफ से प्राइज मनी जरूर मिलेगी. इस बार की साइकिल में टीम इंडिया ने तीसरा स्थान हासिल किया था जिसके चलते टीम को 12.31 करोड़ रुपये मिलेंगे. अभी तक केवल 3 बार ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हुआ है जिसमे से दो बार टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है.
टेस्ट क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा
भागती दौड़ती दुनिया के बीच आज कल हर कोई टी20 क्रिकेट को ज्यादा महत्व देता है. लोग टेस्ट क्रिकेट को भूलते जा रहे हैं. युवा खिलाड़ी भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ फ्रेंचाइजी क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल में ही खेलना चाहते हैं. ऐसे में जय शाह और आईसीसी की तरफ से लिया गया ये फैसला खिलाड़ियों को इसकी तरफ आकर्षित करेगा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: वापस लौटने की टेंशन खत्म, साउथ अफ्रीका के ये 8 खिलाड़ी पूरा सीजन खेलेंगे, बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला