WTC Final 2025: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर 11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी, जबकि टेम्बा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज टीम पहली बार इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी.
इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपने-अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले ही अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. आइए नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जो WTC फाइनल में गदर काट सकते है.
1. ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. हेड एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिनका बल्ला चला तो मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल सकते हैं. पिछले WTC फाइनल में भी उन्होंने भारत के खिलाफ शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था. इस चक्र में हेड अब तक 19 टेस्ट मैचों में 1177 रन बना चुके हैं. हेड जबरदस्त फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया को एक और खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
2. टेम्बा बावुमा
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा हाल के दिनों में गेंदबाजों की नींद उड़ाए हुए हैं. बावुमा जबरदस्त फॉर्म चल रहे हैं और अब तक सिर्फ 7 टेस्ट में 609 रन ठोक चुके हैं. उन्होंने पिछली 12 पारियों में 781 रन ठोक डाले हैं, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. WTC फाइनल में बावुमा ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘काल’ बन सकते हैं. बावुमा के लिए यह बहुत बड़ा मुकाबला है. अगर इस मैच में उनका बल्ला चला, तो इतिहास बन सकता है.
3. पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बल्ले से कम और गेंद से ज्यादा कहर बरपाते हैं. तीसरे चक्र में उन्होंने 17 मैचों में 73 विकेट झटके हैं. इसमें 5 बार 5 विकेट हॉल और 4 बार चार विकेट लिए हैं. उनकी कप्तानी और गेंदबाजी दोनों ही फाइनल में टीम की बड़ी ताकत होंगी. कमिंस की नजरें लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने पर होंगी.
4. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट का मास्टर कहा जाता है. पिछले WTC फाइनल में उन्होंने भी सेंचुरी ठोकी थी. इस चक्र में उन्होंने 19 टेस्ट में 1324 रन बनाए हैं, शानदार फॉर्म में हैं. स्मिथ साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं.
5. कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर सकते हैं. WTC के इस चक्र में उन्होंने 10 टेस्ट में 47 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार 5 विकेट हॉल लेने का भी कारनामा किया है. अगर लॉर्ड्स की पिच ने थोड़ा भी साथ दिया, तो रबाडा का कहर बरपा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका? किसकी प्लेइंग 11 ज्यादा दमदार