WTC Final: रबाडा का पीछा नहीं छोड़ रहा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, बुमराह भी लिस्ट में शामिल
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 9 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 नो बॉल भी फेंकी हैं.

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर हो रहे इस खिताबी जंग में तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला है. शुरुआती दो दिनों में ही 28 विकेट गिर चुके हैं और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 250 से ज्यादा की बढ़त के साथ लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करने के फिराक में है.
वहीं, इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम जुड़ा एक शर्मनाक रिकॉर्ड और भी गहरा हो गया है. रबाडा ने इस फाइनल मुकाबले में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन उनके नो बॉल ने प्रोटियाज टीम की टेंशन बढ़ा दी है.
रबाडा का पीछा नहीं छोड़ रहा ये शर्मनाक रिकॉर्ड
WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए अब तक कुल 9 विकेट चटका चुके हैं. लेकिन रबाडा से जुड़ा एक कलंक उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. वह इस मैच में अब तक 6 नो बॉल भी डाल चुके हैं. दरअसल, रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले नौ महीने में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकी है. अक्टूबर 2024 से अब तक वो टेस्ट में कुल 57 नो बॉल डाल चुके हैं.
19 No Balls in a single Match 😂
3 in the same over from Rabada 🤦♂️
Just insane pic.twitter.com/aXrdfPOZjH---Advertisement---— باسط (@Basit_Newbie) June 12, 2025
इस लिस्ट में दूसरे नंबर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम है, जिन्होंने पिछले नौ महीने में में कुल 24 नो बॉल डाली है. उनके अलावा, इंग्लैंड के गस एटिंकसन ने 20, मार्को यानसेन ने 19, वियान मुल्डर ने 18 और डेन पीटरसन ने 17 बार नो बॉल की है. बता दें कि, साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने 2024 से अब तक खेले सात टेस्ट मैचों में कुल 113 नो बॉल फेंकी हैं, इस लिस्ट में भारतीय टीम 61 नो बॉल के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है.
अक्टूबर 2024 से टेस्ट में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाले गेंदबाज
57 – कगिसो रबाडा
24 – जसप्रीत बुमराह
20 – गस एटकिंसन
19 – मार्को जेनसन
18 – वियान मुल्डर
17 – डेन पैटरसन
ये भी पढ़ें- BBL 2025: ऑस्ट्रेलिया में भौकाल काटेंगे बाबर आजम, इस टीम के लिए करेंगे डेब्यू