WTC Final 2025: 11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले इस खिताबी मुकाबले से कुछ घंटे पहले, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड साउथ अफ्रीका की टीम से जुड़ गए हैं.
स्टुअर्ड प्रोटियाज कैंप में उनके नए गेंदबाजी सलाहकार के रूप में शामिल हो गए हैं. ब्रॉड के शामिल होने से अफ्रीकी टीम को काफी फायदा हो सकता है. उनके पास के लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और वो ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
साउथ अफ्रीका टीम से जुड़े स्टुअर्ट बोर्ड
लॉर्ड्स में होने वाले WTC 2025 के फाइनल से पहले, ICC ने 8 जून को एक वीडियो साझा किया था, जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड साउथ अफ्रीका के प्रैक्टिस सत्र में दिखाई दिए, जहां उन्होंने प्रोटियाज गेंदबाजों के साथ अपना अनुभव साझा किया. ICC ने वीडियो के साथ लिखा, “स्टुअर्ट ब्रॉड लॉर्ड्स में वापस आ गए हैं, इस बार प्रोटियाज के साथ.”
ब्रॉड का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ संबंध 2023 में खत्म हो गया था. उनका आखिरी मैच एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. अब उनके साउथ अफ्रीका टीम में शामिल होने से टेम्बा बावुमा के कोचिंग स्टाफ को फायदा होगा.
स्टुअर्ड बॉर्ड का शानदार करियर
38 वर्षीय स्टुअर्ड बॉर्ड ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में 67 रेड-बॉल मैच खेलकर 604 विकेट लिए हैं, उनकी इकॉनॉमी रेट 2.97 है. ब्रॉड की बॉलिंग के अलावा, उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी थी. उन्होंने 244 पारियों में 3662 रन बनाए, उनकी स्ट्राइक रेट 65.31 है.
इतिहास रचने उतरेंगी दोनों टीमें
WTC 2023-2025 चक्र में, साउथ अफ्रीका ने 12 मैच खेले, जिनमें 8 जीत और 3 हार हुए और उन्होंने 69.44 अंक प्रतिशत की रेटिंग के साथ फाइनल में पहुंचा. टेम्बा बावुमा की टीम पहली बार इस खिताब मुकाबले में पहुंची है और अब टीम का लक्ष्य इसे जीतकर इतिहास रचने पर होगी.
वहीं, पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. टीम ने पिछली बार भारत को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था. अब टीम अपने खिताब का बचाव करने मैदान पर उतरेगी और फिर से ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास रचना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- WTC Final 2025: लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भी टीम के लिए आसान नहीं जीत, बांगर ने कह दी बड़ी बात