WTC Final में न पहुंचकर भी टीम इंडिया हुई मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
WTC Final: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस बार तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम इंडिया को भी करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं.
WTC Final Prize Money: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना है. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार, 15 मई को टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की बंपर प्राइज मनी का ऐलान किया.
इस बार विजेता टीम को पिछले दो संस्करणों से दोगुनी इनामी राशि मिलने वाली है, जबकि उपविजेता टीम भी मालामाल होने वाली है. वहीं, इस बार फाइनल में जगह न बना पाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को भी करोड़ों रुपये मिलेंगे.
टीम इंडिया को भी मिलेंगे करोड़ों रुपये
ICC ने इस बार दिल खोलकर इनामी राशि देने का फैसला किया है. सिर्फ विजेता और उपविजेता टीमों को ही नहीं, बल्कि आईसीसी ने तीसरे से लेकर नौवें स्थान तक की टीमों को भी प्राइज मनी में हिस्सा दिया है. इस बार तीसरे नंबर पर रहने वाली भारतीय टीम को भी 1.44 मिलियन डॉलर यानी करीब 12 करोड़ 31 लाख रुपये मिलेंगे. बता दें कि, इससे पहले भारतीय टीम ने पिछले दो संस्करणों में WTC फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी, लेकिन टीम को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा.
INDIA WILL RECEIVE 12.31 CRORE FOR FINISHING 3rd IN WTC TABLE 🇮🇳 pic.twitter.com/j20wyGkN5W
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2025
वहीं, चौथे नंबर पर रहने वाली न्यूजीलैंड को 1.2 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ 26 लाख रुपये) की इनामी राशि दी जाएगी. इसी तरह पांचवें नंबर पर रही इंग्लैंड को 9.6 लाख डॉलर, छठी पोजिशन पर श्रीलंका को 8.4 लाख डॉलर, सातवें स्थान पर रही बांग्लादेश को 7.2 लाख डॉलर, आठवें नंबर की वेस्टइंडीज को 6 लाख डॉलर और नौवें स्थान पर रही पाकिस्तान को 4.8 लाख डॉलर मिलेंगे.
विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस एकमात्र टेस्ट मैच में आईसीसी ने 5.76 मिलियन यूएस डॉलर यानी 49.27 करोड़ रुपये प्राइज मनी देने का फैसला किया है.
पिछले दो संस्करणों के मुकाबले इस बार की प्राइज मनी दोगुनी से भी ज्यादा है. इसमें से खिताबी जीत हासिल करने वाली टीम को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब पौने 31 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, हारने वाली टीम को 2.16 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब साढ़े 18 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.
🚨 THE TOTAL PRIZE POOL FOR WTC 2023-25 IS 49.27 CRORE 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2025
– Great work by Jay Shah & ICC for giving more priority to Test Cricket. pic.twitter.com/lZ2NEBLPcg
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Final की मेजबानी बचाने की जंग में उतरा CAB, BCCI को सौंपी मौसम की रिपोर्ट